Mahindra XUV 700 Waiting Period: XUV700 महिंद्रा के भारत पोर्टफोलियो में सबसे पॉपुलर मॉडलों में से एक है. यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, और इसे 5, 6 या 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ खरीदा जा सकता है. इसकी लोकप्रियता इतनी है कि, XUV700 के आने के बाद से इसके अधिकांश वेरिएंट पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है. ऑटोकार इंडिया के अनुसार, अब सभी ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीने से कम हो गया है. यहां हम आपको वेरिएंट-वार वेटिंग पीरियड का पूरा ब्यौरा देने जा रहे हैं.


महिंद्रा XUV700 वेटिंग पीरियड 


महिंद्रा XUV 700 के एंट्री-लेवल MX और AX3 के लिए अब लगभग एक महीने का वेटिंग टाइम मिल रहा है, जबकि रेंज-टॉपिंग AX7 और AX7 L के लिए वेटिंग पीरियड 1-1.5 महीने है. मिड-लेवल AX5 के लिए वेटिंग लिस्ट सबसे ज्यादा है, और खरीदारों को डिलीवरी के लिए 1.5 महीने से थोड़ा ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि ESP से लैस वेरिएंट के लिए करेंट वेटिंग पीरियड की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 


महिंद्रा XUV700 पावरट्रेन


XUV700 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200hp पॉवर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा इसमें एक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का भी ऑप्टियम मिलता है, जो एंट्री-लेवल वेरिएंट में 155hp और 360Nm, और हाई-स्पेक वेरिएंट में 185hp और 420Nm (AT के साथ 450Nm) आऊटपुट जेनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं. डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है.


महिंद्रा XUV700 की कीमत और मुकाबला


महिंद्रा XUV700 की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये के बीच है. इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी, एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार और जीप कंपास जैसी एसयूवी से होता है.


यह भी पढ़ें -


प्रीमियम 5-सीटर एसयूवी है फोर्ड टेरिटरी, नई एंडेवर के साथ भारतीय बाजार में हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI