Rivals of Honda NX500: होंडा ने पिछली CB500X की जगह NX500 को 5.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, इसकी कीमत पहले से 11,000 रुपये ज्यादा है. साथ ही इसमें कुछ सुधार और अपडेट भी दिए गए हैं. बाजार में इस प्राइस प्वाइंट पर कई अन्य ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिनमें स्पोर्टबाइक से लेकर क्रूजर और अन्य एडीवी विकल्प भी शामिल हैं. आइए देखते हैं इस कीमत पर आने वाले अन्य मॉडल्स की लिस्ट.


कावासाकी एलिमिनेटर


कावासाकी ने हाल ही में अपनी दूसरी ट्विन-सिलेंडर क्रूजर एलिमिनेटर को भारत में लॉन्च किया है. यह निंजा 400 वाले पैरेलल-ट्विन इंजन के एक बोर-आउट एडिशन का इस्तेमाल करता है. इस क्रूजर को ट्रेडिशनल लॉन्ग और लो-स्लंग फॉर्म फैक्टर में रखा गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपये है.



यामाहा YZF-R3


यामाहा की इस छोटी स्पोर्टबाइक ने पिछले महीने भारतीय बाजार में वापसी की है, लेकिन इसे सीबीयू रूट के रूप में लाया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये है, लेकिन हाइलाइट्स में यह एक स्मूथ और पॉवरफुल ट्विन-सिलेंडर मोटर, और एक कंफर्टेबल और आकर्षक है.


 


बेनेली टीआरके 502


6.35 लाख रुपये की कीमत के साथ इस रेंज में एक नई एडवेंचर टूरर विकल्प बेनेली TRK 502 का सीधा मुकाबला नई NX500 से होता है. यह एक 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है. कीमत के लिहाज से यह होंडा से थोड़ी महंगी है.



कावासाकी निंजा 400


परफॉमेंस के मामले में कावासाकी निंजा 400 इस प्राइस रेंज में सबसे आकर्षक ऑप्शन है. इसमें एक शार्प, हाई-रेविंग 399cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, हालांकि शानदार परफॉर्मेंस के कारण इससे डेली इस्तेमाल और कंफर्ट की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये है.



अन्य कंप्टीटर 


NX500 के अन्य कंप्टीटर में केटीएम 390 एडवेंचर (3.61 लाख रुपये), नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन (2.84 लाख से 2.99 लाख रुपये) और ट्रायम्फ एडवेंचर टूरर और स्क्रैम्बलर 400 एक्स (2.63 लाख रुपये) हैं, जबकि यदि आप थोड़ी ज्यादा पॉवरफुल परफॉर्मेंस चाहते हैं तो आप कावासाकी वर्सेज 650 (7.77 लाख रुपये) और मोटो मोरिनी एक्स-केप 650 (7.20 लाख रुपये) का भी ऑप्शन चुन सकते हैं.



यह भी पढ़ें :- जल्द मिलने वाला है टाटा पंच को फेसलिफ्ट अपडेट, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI