Gajkesari Yoga Effects: ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ योग बताए गए हैं. इसमें से एक गजकेसरी योग. ज्योतिष में इस राजयोग को बहुत ही शुभ और उत्तम बताया गया है. गुरु और चंद्रमा की खास स्थिति बनने पर यह शुभ योग बनता है. गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में साथ बैठे हों या फिर गुरु जिस राशि में होते हैं उस राशि से चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है. 


अभी मेष राशि में गजकेसरी योग बन रहा है. यह योग व्यक्ति को गुणवान और ज्ञानी बनाता है. इस राजयोग के प्रभाव से किस्मत चमक जाती है और हर काम में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं कि यह राजयोग किन राशियों की किस्मत चमकाने वाला है.


वृषभ राशि (Taurus)



गजकेसरी योग वृषभ राशि के लोगों को खूब लाभ पहुंचाने वाला है. यह योग आपके लिए शुभ साबित होगा. कई दिनों से चला आ रहा आपका तनाव कम हो जाएगा. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. इन राशि के लोगों को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. इस योग के बनने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार और दोस्तों के साथ आपका अच्छा समय गुजरेगा. आपके सारे रुके काम पूरे हो जाएंगे. समाज में आपका खूब मान-सम्मान बढ़ेगा. कोई खुशखबरी मिलेगी. 


कर्क राशि (Cancer)


गजकेसरी योग कर्क राशि वालों के लिए बहुत कल्याणकारी रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. सामाजिक जीवन में आपका योगदान बढ़ेगा. आपकी यश-कीर्ति बढ़ेगी. इन राशि के लोगों को धन आगमन के अच्छे मार्ग मिलेंगे. कुछ नए स्रोतों से धन लाभ हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की मिलने के योग बनेंगे. आपके प्रमोशन के भी योग बनेंगे. वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है. व्यापार में मुनाफा मिलेगा. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनका विवाह तय हो सकता है.


तुला राशि (Libra)


इन राशि के लोगों को इस शुभ राजयोग से खूब धन-दौलत मिलेगी. इस योग के प्रभाव से आपके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. गजकेसरी योग आपके नया वाहन और संपत्ति खरीदने का सपना पूरा कर सकता. इस योग के शुभ प्रभाव से आप अपने करियर में कोई नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. गजकेसरी योग के बनने से तुला राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपको कारोबार में लाभ मिलेगा. लंबे समय से फंसा कोई कानूनी विवाद हल हो सकता है. वैवाहिक जीवन का मनमुटाव दूर होगा.


ये भी पढ़ें


आज बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी पुत्रदा एकादशी, जानें पूजा और पारण का शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.