Toyota Urban Cruiser Taisor vs Maruti Suzuki Fronx: टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टैसर को भारतीय बाजार में 7.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज्ड वर्जन है, हालांकि इसके केबिन के बाहर और अंदर कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. मैकेनिकली, इसमें फ्रोंक्स के समान ही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. क्योंकि, दोनों क्रॉसओवर मॉडल में अधिकांश एलिमेंट्स समान हैं, इसलिए चलिए जानते हैं दोनों के बीच क्या अंतर है?


टोयोटा टैसर vs मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: डिजाइन


टैसर में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से अलग दिखने के लिए नई फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड बम्पर है. जहां फ्रोंक्स में क्यूबिक पैटर्न में एलईडी डीआरएल हैं, वहीं टैसर में डुअल-स्ट्रिप एलईडी डीआरएल यूनिट हैं. दोनों क्रॉसओवर में 3-पॉड हेडलैंप डिज़ाइन एक जैसा है. जहां तक साइड प्रोफाइल की बात है, टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स दोनों में बॉडी क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट समान हैं. इनमें केवल एलॉय व्हील डिज़ाइन का अंतर है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रियर प्रोफाइल स्टाइलिंग भी एक जैसी है, हालांकि एलईडी टेल-लैंप क्लस्टर के लाइटिंग पैटर्न और कंपनी बैज अलग है. 


टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर vs मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: फीचर्स 


टैसर और फ्रोंक्स इंटीरियर दोनों क्रॉसओवर का इंटीरियर केबिन लगभग एक जैसा है, जिसमें डैशबोर्ड डिजाइन और डुअल-टोन ब्लैक और मैरून अपहोल्स्ट्री शामिल है. दोनों के इंटीरियर में मुख्य अंतर केवल स्टीयरिंग पर कंपनियों के लोगो का है. दोनों एसयूवी के सामान्य फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें -


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदने का शानदार मौका, इस महीने करें 1 लाख रुपये तक की तगड़ी बचत


लेक्सस इंडिया ने लॉन्च की ये नई लग्जरी कार, 70 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI