Mahindra Scorpio Discount Offer: महिंद्रा को भारत में स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किए हुए करीब दो साल हो चुके हैं और फिर भी बाजार में इसकी जबरदस्त डिमांड बनी हुई है, लेकिन महिंद्रा अब स्कॉर्पियो एन की MY2023 यूनिट्स पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है. इस महीने, ग्राहक विभिन्न ट्रिम के आधार पर स्कॉर्पियो एन की खरीद पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये ऑफर. 


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर छूट


स्कॉर्पियो एन के टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल 4x4 वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों के लिए इस महीने 1 लाख रुपये के फ्लैट कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि यह केवल 7-सीटर वेरिएंट पर उपलब्ध है. जबकि, Z8 और Z8L डीजल 4x2 AT वेरिएंट (6- और 7-सीटर दोनों) को 60,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, Z8 और Z8L पेट्रोल-AT वेरिएंट भी 6- और 7-सीटर वेरिएंट के लिए 60,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. हालांकि, किसी भी वेरिएंट पर कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पावरट्रेन 


स्कॉर्पियो एन में दो इंजन विकल्प मिलते हैं; एक 203hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन. दोनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है. स्कॉर्पियो एन स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील ड्राइव के साथ आती है, जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है.


प्राइस


फिलहाल स्कॉर्पियो एन की एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है. वर्तमान में हमारे बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इसकी कीमत और डिजाइन के कारण इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काज़र जैसी कारों के साथ होता है.


यह भी पढ़ें -


Mahindra XUV 700 पर इस महीने मिल रही है भारी छूट, करें 1.50 लाख रुपये तक की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI