Electric Cars in India: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए में भारत सरकार की अनुकूल नीतियों के कारण इस सेगमेंट में बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है. इस सेगमेंट में वित्त वर्ष 2024 की अवधि के दौरान भारत में लगभग 91,000 इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं. मार्च 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 7.50% और मासिक आधार पर 31042% बढ़कर 9,503 यूनिट हो गई. मार्च 2023 में 8,840 यूनिट और फरवरी 2024 में 7,231 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जिससे इस सेगमेंट की बढ़ती मांग का पता चलता है.


टाटा मोटर्स 


टाटा मोटर्स ने 73.71% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, हालांकि यह मार्च 2023 में बेची गई 7,313 यूनिट्स से 4.21 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट थी, लेकिन फरवरी 2024 में बेची गई 4,941 यूनिट्स से मासिक आधार पर बिक्री में 41.77% की बढ़ोतरी हुई. एक बड़े लाइनअप के अलावा, टाटा मोटर्स की ईवी की एक्स शोरूम कीमत भी 7.99 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच है. अब टाटा कर्व ईवी भी आने वाली है जिसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. 


एमजी इलेक्ट्रिक कार्स 


एमजी मोटर के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कॉमेट और जेडएस हैं और पिछले महीने इनकी 1,131 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह सालाना आधार पर 118.76% की ग्रोथ थी जबकि मासिक बिक्री में भी 7.41% की मजबूत बढ़ोतरी देखी गई. कॉमेट और जेडएस की कीमत 6.99 लाख रुपये से 25.08 लाख रुपये के बीच है. एमजी ने क्लाउड ईवी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. जो इस साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगी. 


महिंद्रा और सिट्रोएन 


महिंद्रा के लाइनअप में एकमात्र इलेक्ट्रिक मॉडल महिंद्रा XUV400 ने पिछले महीने 616 यूनिट की बिक्री दर्ज की है. जो मार्च 2023 में बेची गई 259 यूनिट से 155.21% ज्यादा है. फरवरी 2024 में बेची गई 622 यूनिट से MoM बिक्री में भी 6.27% बढ़त देखने को मिली. महिंद्रा XUV.e8, XUV.e9 और BE.05 को शामिल करने के साथ अपने EV लाइनअप का विस्तार करेगी. वहीं सिट्रोएन इलेक्ट्रिक लाइनअप में eC3 है जिसकी कीमत 11.61-13.35 लाख रुपये है. जिसकी मार्च 2023 में बेची गई 209 यूनिट्स से पिछले महीने बिक्री घटकर 178 यूनिट्स रह गई, जबकि फरवरी 2024 में बेची गई सिर्फ 79 यूनिट्स की तुलना में यह 125.32% की बढ़ोतरी थी.


हुंडई मोटर 


गैर-लग्जरी सेगमेंट में ज्यादा कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों में हुंडई कोना और आयोनिक 5 शामिल हैं. 23.84-45.95 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत वाली इन दोनों कारों की बिक्री पिछले महीने 206.25% बढ़कर 147 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2023 में 48 यूनिट बेची गई थी. यह फरवरी 2024 में बेची गई 118 यूनिट की तुलना में 24.58 प्रतिशत की मासिक बढ़ोतरी थी. हुंडई ने हाल ही में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आयोनिक 5 को नई कलर स्कीम के साथ अपडेट किया है. BYD E6, Atto3 और Seal की बिक्री में सालाना आधार पर 54.33% और मासिक आधार पर 4.20% की गिरावट आई है. 


लग्जरी इलेक्ट्रिक कार्स 


BMW इंडिया ने लग्जरी ब्रांड्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है. लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में, BMW इंडिया ने अपने iX1, i4, iX और i7 की बिक्री में सालाना आधार पर 20.09% की बढ़ोतरी के साथ 71 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. जो मार्च 2023 में बेची गई 55 यूनिट्स से ज्यादा है. हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में फरवरी 2024 में बेची गई 127 यूनिट्स से 44.09 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. मर्सिडीज इंडिया ने पिछले महीने सालाना आधार पर 45.71% और मासिक आधार पर 21.43% बढ़कर 51 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. मर्सिडीज ईवी लाइनअप की कीमत 74.5 लाख रुपये से 2.45 करोड़ रुपये तक है. वोल्वो की XC60 और C40 की बिक्री 44 यूनिट रही, जबकि किआ EV6 की बिक्री 33 यूनिट बिकीं. मार्च 2024 में पोर्श की बिक्री बढ़कर 16 यूनिट हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 128.57% और मासिक आधार पर 433.33% की बढ़ोतरी है.


यह भी पढ़ें -


2024 Jeep Wrangler: जीप इंडिया जल्द लॉन्च करेगी नई 2024 रैंगलर एसयूवी, मिलेंगे कई बड़े अपग्रेड


Mercedes Benz: इस साल की दूसरी छमाही में दो नई AMG कारें लाएगी मर्सिडीज, मिलेगी 280 Km/h की टॉप स्पीड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI