2024 Jeep Wrangler: जीप इंडिया कुछ ही दिनों में अपनी 2024 रैंगलर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि इस एसयूवी का एक अपडेटेड वर्जन है जिसमें कुछ स्टाइलिंग अपडेट्स के साथ-साथ ज्यादा फीचर भी दिए गए हैं. 


डिजाइन और एक्सटीरियर


स्टाइलिंग के मामले में, 2024 रैंगलर में नई 7-स्लॉट ग्रिल है जिसमें ब्लैक टेक्सचर्ड स्लॉट, ग्रे मेटैलिक बेज़ेल और बॉडी-कलर सराउंड हैं. नई ग्रिल भी पतली है जबकि नए वर्टिकल स्लॉट कूलिंग को बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा, नए एलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ फ्रंट विंडशील्ड में एक नया स्टील्थ एंटीना भी इंटीग्रेटेड है. ग्लोबल मार्केट में नई रैंगलर 10 रंगों में आती है जिसमें कुछ नए रंग भी शामिल हैं, लेकिन यह देखाना बाकी है कि क्या ये रंग भारत के स्पेक वर्जन में भी उपलब्ध होंगे या नहीं.



इंटीरियर और फीचर्स 


हालांकि, इंटीरियर में ज्यादा तकनीक और फीचर के साथ बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो मौजूदा मॉडल में मौजूद छोटे टचस्क्रीन को रिप्लेस करता है, और साथ ही इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. इस टचस्क्रीन के नीचे नए वेंट भी दिए गए हैं, जो कि मौजूदा मॉडल की तरह ही गोल हैं.



ग्लोबल स्पेक नई रैंगलर में अन्य फीचर्स के तौर पर 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और स्टैण्डर्ड वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो शामिल हैं. साथ ही इसमें ड्रॉज़ी ड्राइवर अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और ट्रैफ़िक साइन इंफॉर्मेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. हालांकि, ये फीचर भारत स्पेक मॉडल में मिलेंगे या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन हमें उम्मीद है कि इनमें से कुछ फीचर जरूर शामिल किए जाएंगे.



इंजन और कीमत


इस फेसलिफ्ट मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है, लेकिन ग्लोबल लेवल पर 4xe PHEV वर्जन भी है जो भारत के लिए भी उपयुक्त है. हालांकि इस अपडेट के साथ कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.



यह भी पढ़ें -


हुंडई ने लॉन्च किया ग्रैंड i10 निओस का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट, 6.93 लाख रुपये है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI