Tata Punch On Car Loan: टाटा पंच पिछले साल 2024 में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग एसयूवी बनी. ग्लोबल NCAP से टाटा की इस कार को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. टाटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस छह लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के टोटल 31 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में शामिल हैं. ये गाड़ी पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है.
Tata Punch खरीदने के लिए लोन
टाटा पंच के सबसे सस्ते मॉडल Pure MT की ऑन-रोड प्राइस 6,88,250 रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 6.20 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. टाटा की इस कार को लोन पर खरीदने के लिए आपको करीब 68 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. अगर इससे ज्यादा अमाउंट डाउन पेमेंट में जमा करते हैं तो उसी हिसाब से आपकी EMI कम होती जाएंगी. अगर टाटा की इस कार के लिए लिये गये लोन पर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो इस ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट EMI के तौर पर बैंक में जमा करनी होगी.
- अगर आप टाटा पंच को लोन पर खरीदने के लिए हर महीने केवल 10 हजार रुपये की EMI भरना चाहते हैं तो आपको सात साल के लिए लोन लेना होगा.
- अगर आप इससे ज्यादा अमाउंट की किस्त जमा कर सकते हैं तो आप कम समय के लिए भी लोन ले सकते हैं. अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 11,200 रुपये की EMI भरनी होगी.
- टाटा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 12,900 रुपये की किस्त बैंक में जमा होगी.
- पंच खरीदने के लिए अगर चार साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 15,500 रुपये की EMI बैंक में जमा की जाएगी.
टाटा पंच खरीदने के लिए किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Hero-Honda या TVS, डेढ़ लाख रुपये के बजट में कौन-सी बाइक आपके लिए रहेगी एकदम फिट?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI