Bikes Under 1.5 Lakh Rupees: भारतीय बाजार में बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल के कई जबरदस्त मॉडल शामिल हैं. इन बाइक्स की लिस्ट में हीरो, होंडा से लेकर टीवीएस की बाइक भी आती हैं. अगर आपका नई बाइक खरीदने का बजट डेढ़ लाख रुपये के करीब है और आप बेहतर माइलेज के साथ ही एक स्टाइलिश बाइक भी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां इस प्राइस-रेंज में बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं.
होंडा SP 125 (Honda SP 125)
होंडा SP 125 एक शानदार बाइक है. होंडा की इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8 kW की पावर मिलती है और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. होंडा की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है. होंडा एसपी 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,468 रुपये से शुरू होकर 93,468 रुपये तक जाती है. ये बाइक ऑन-रोड 1.15 लाख रुपये में मिल जाएगी.
टीवीएस रेडर (TVS Raider)
टीवीएस रेडर भी एक दमदार बाइक है. ये मोटरसाइकिल छह वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस बाइक में एयर और ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर SI इंजन लगा है, जिससे 8.37 kW की पावर और 11.75 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 71.94 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. टीवीएस रेडर की एक्स-शोरूम प्राइस 97,850 रुपये से शुरू है. टीवीएस की ये बाइक ऑन-रोड 1.20 लाख रुपये में आ जाएगी.
टीवीएस अपाचे RTR 160 (TVS Apache RTR 160)
टीवीएस अपाचे RTR 160 में SI, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से स्पोर्ट मोड पर 12.91 kW की पावर और रेन मोड पर 11.50 kW की पावर मिलती है. टीवीएस की ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 61 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. TVS Apache RTR 160 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये से शुरू होकर 1.40 लाख रुपये तक जाती है. इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो बाइक की प्राइस 1.49 लाख रुपये से शुरू है.
हीरो एक्सट्रीम 125R (Hero Xtreme 125R)
हीरो एक्सट्रीम 125R बेहतर माइलेज देने के साथ ही स्टाइलिश लुक के साथ आती है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 11.4 bhp की पावर देती है और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हीरो की ये बाइक 66 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. हीरो एक्सट्रीम 125R की एक्स-शोरूम प्राइस 96,425 रुपये से शुरू है. इस बाइक को ऑन-रोड 1.17 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI