Tata Motors New Plant for JLR: टाटा मोटर्स तमिलनाडु में एक नया प्लांट लगाने जा रही है, जिसमें वह जैगुआर लैंड रोवर की कारों की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स 1 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ ये नया प्लांट लगाएगी. टाटा मोटर्स ने इससे पहले मार्च में बताया था कि वह नया प्लांट लगाने जा रही है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया था कि नए प्लांट में किन कारों की मैन्युफैक्चरिंग होगी.


Tata मोटर्स और JLR का टाय-अप


टाटा मोटर्स और JLR के बीच साझेदारी इस नए प्लांट के साथ ही और भी बढ़ती जा रही है. दोनों कंपनियां साथ में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन कर चुकी हैं. ये MoU जेएलआर के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म के लिए साइन किया गया था. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा की लॉन्च होने वाली बॉर्न-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए किया जाएगा. ये प्लेटफॉर्म का पहला मॉडल इस साल 2024 के आखिर में मार्केट में आ सकता है.


JLR का EMA प्लेटफॉर्म


JLR के EMA प्लेटफॉर्म के बारे में साल 2021 में जानकारी साझा की गई थी. ये प्लेटफॉर्म नेक्स्ट जेनेरेशन वेलर (Velar), Evoque और डिस्कवरी स्पोर्ट में नजर आ सकता है. जेएलआर के मुताबिक, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एक्सटेंसिव क्लाउड कनेक्टिविटी और दूसरी कारों से कम्यूनिकेशन के लिए इस प्लेटफॉर्म को लाया गया है. जेएलआर की इन कारों में अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर भी फोकस किया जा रहा है.


भारत में जैगुआर लैंड रोवर


जैगुआर लैंड रोवर की गाड़ियों की भारत में खूब सेल हो रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में इन कारों की बिक्री में 81 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. FY24 में कंपनी की भारत में 4,436 यूनिट्स की बिक्री हुई. साल 2009 में भारत में जैगुआर लैंड रोवर ने भारत में कदम रखा था, तब से कंपनी की बिक्री के मामले में ये बेस्ट परफॉर्मेंस है.


ये भी पढ़ें


Citroën C3 Aircross: सिट्रोएन ने यूरोप स्पेक नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी से उठाया पर्दा, जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI