Europe Spec Citroen C3 Aircross: सिट्रोएन ने यूरोप के लिए नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी का खुलासा कर दिया है. नई C3 एयरक्रॉस को उन बाजारों में पेट्रोल और EV पावरट्रेन के साथ बेचा जाएगा. यूरोप के लिए C3 एयरक्रॉस, नई C3 हैचबैक के समान है, लेकिन इसमें भारत में बिकने वाली C3 एयरक्रॉस से अलग स्टाइलिंग है.


यूरोप स्पेक सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस


नई C3 एयरक्रॉस 4.39 मीटर लंबी है, और इसमें 3-रो सीटिंग का विकल्प भी है. यह यूरोप में बेची जाने वाली नई सिट्रोएन C3 और वॉक्सहॉल फ्रोंटेरा की तरह ही अफोर्डेबल स्टेलेंटिस स्मार्ट कार प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. C3 एयरक्रॉस में छोटे C3 की तुलना में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस है और बेहतर व्यूइंग के लिए ड्राइविंग पोजिशन को ऊपर उठाया गया है. सिट्रोएन ने कहा कि यह कंफर्ट सेंट्रिक है. 


यूरोप स्पेक सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस डिजाइन 


यूरोप के लिए नई C3 एयरक्रॉस में एग्रेसिव लुक है जो इसे बॉक्सियर शेप देता है. चौड़े रुख के साथ-साथ, C3 एयरक्रॉस में C3 हैचबैक की तुलना में बड़े व्हील्स हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एलईडी हेडलाइट्स, हेड-अप डिस्प्ले और रियर पार्किंग सेंसर भी हैं, साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए स्मार्टफोन माउंट भी है. हायर वेरिएंट में 10.25 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और रियर कैमरा मिलता है.


यूरोप स्पेक सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस पावरट्रेन 


सिट्रोएन ने यह नहीं बताया है कि यूरोप में C3 एयरक्रॉस को किस खास पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन C3 में 91hp और 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन या 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. वहीं, इलेक्ट्रिक eC3 लगभग 136hp और लगभग 400km रेंज वाले सिंगल-मोटर पावरट्रेन के साथ आती है.


इस साल के अंत तक आएगी eC3 एयरक्रॉस


सी 3 एयरक्रॉस भारत में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और अलग लुक के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 एयरक्रॉस इस साल के अंत तक आने वाला है. इससे पहले आने वाले महीनों में कंपनी भारत में बेसाल्ट एसयूवी-कूप पेश करेगी.


यह भी पढ़ें -


कम से कम तीन वेरिएंट में आ सकती है महिंद्रा थार 5-डोर, स्पाई तस्वीरों से हुई पुष्टि


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI