Tata Cars Sales Report of February 2025: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की कारों की अलग ही डिमांड देखने को मिलती है. पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट की बात की जाए तो फरवरी 2025 में टाटा नेक्सन ने कंपनी की कुल कार बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. फरवरी 2025 में टाटा नेक्सन ने 15 हजार 349 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल की. वहीं बिक्री की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच का नाम है. 

टाटा पंच ने इस पिछले महीने कुल 14 हजार 569 यूनिट एसयूवी की बिक्री की. इसके अलावा तीसरे नंबर पर टाटा टियागो का नाम है. टाटा टियागो को कुल 6 हजार 954 नए ग्राहक मिले तो वहीं चौथे नंबर पर कर्व ने 3 हजार 483 यूनिट सेल की. इस सेल्स रिपोर्ट में पांचवां नंबर टाटा अल्ट्रोज को मिला, जिसे कुल 1 हजार 604 नए ग्राहक मिले. 

क्या है टाटा नेक्सन की कीमत? 

टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है. टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इसे 382 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. टाटा नेक्सन हाईब्रिड कार नहीं है. लेकिन ये कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है.

Tata Nexon का पावरट्रेन और माइलेज

टाटा की इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750 से 4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. टाटा नेक्सन 17 से 24 kmpl का माइलेज देती है. भारतीय बाजार में शामिल टाटा नेक्सन का मॉडल साल 2017 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद टाटा की इस कार के दो फेसलिफ्ट मॉडल भी मार्केट में आ चुके हैं. नेक्सन का पहला फेसलिफ्ट मॉडल साल 2020 में और दूसरा साल 2023 में बाजार में लाया गया था. 

यह भी पढ़ें:-

25 हजार रुपये महंगा हो गया BMW का ये स्कूटर, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे ब्रांड न्यू कार 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI