BMW C 400 GT Launched: बीएमडब्ल्यू ने भारत में नए स्कूटर C 400 GT को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी मोस्ट सेलिंग कार इस स्कूटर की कीमत में खरीद सकते हैं. बीएमडब्ल्यू अपने इस स्कूटर को अपडेट के साथ लाई है, जिसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है और साथ ही नए वेरिएंट भी लाए गए हैं.
BMW के स्कूटर में क्या हुआ अपडेट?
बीएमडब्ल्यू C 400 GT में Euro 5+ कंप्लायंट के अलावा इस स्कूटर के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. इस नए मॉडल में IMU-असिस्टेड कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के फीचर को भी शामिल किया गया है, जो कि रियर व्हील को जरूरत पड़ने पर एडिशनल टॉर्क देता है, जिससे स्कूटर को स्टेबल करने में मदद मिलती है.
बीएमडब्ल्यू के स्कूटर में 7.1 लीटर अंडरसीट स्टोरेज बढ़ा दिया गया है, जिससे टू-व्हीलर की टोटल स्टोरेज कैपेसिटी 37.6 लीटर हो गई है. इस एक्स्ट्रा स्पेस देने की वजह से ही स्कूटर के सीट टब को रीडिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू के स्कूटर में नई टू-स्टेज मैनुअली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी लगाई गई है.
BMW C 400 GT की कीमत?
बीएमडब्ल्यू ने स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें केवल ये ध्यान दिया गया है कि ये टू-व्हीलर Euro 5+ नॉर्म्स का पालन करे. इस स्कूटर में 350 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 34 hp की पावर मिलती है और 35 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. BMW C 400 GT के नए मॉडल की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू है. इस स्कूटर के पिछले मॉडल की कीमत पहले 25 हजार रुपये कम थी.
यह भी पढ़ें
एक झटके में बच जाएंगे एक लाख से ज्यादा! मार्च में Tata की गाड़ी खरीदने पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI