Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी-स्नैचिंग सेल और पालम गांव थाना की संयुक्त टीम ने गड्डी गैंग के तीन ठगों को रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला को ठगी का शिकार बनाया था. आरोपियों ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर महिला को झांसे में लिया और उसके गहने लेकर मौके से फरार हो गए.
साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी के मुताबिक 19 फरवरी को पालम गांव थाने में एफआईआर नंबर 98/25 के तहत शिकायत दर्ज हुई थी. पीड़ित बुजुर्ग महिला ने थाना पुलिस को बताया था कि बाजार में दो महिलाओं और दो पुरुषों ने उसे नकली नोटों की गड्डी का लालच दिया. आरोपियों ने महिला को बहका कर उसके गहने अपने हवाले कर लिए और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी-स्नैचिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर हरि सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में एसआई अमित पुनिया, हेड कांस्टेबल राकेश, हेड कांस्टेबल नंद किशोर, कांस्टेबल बबलू और कांस्टेबल सनी शामिल थे.
एसीपी अनिल कुमार शर्मा (दिल्ली कैंट) और पालम गांव थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार गुलिया के निर्देशन में इस एंटी स्नैचिंग सेल ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर तक फैले 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तकनीकी निगरानी, मुखबिरों से मिली सूचना और स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
राहुल के खिलाफ पहले से दर्ज है मुकदमे
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें प्रेम (22 वर्ष) निवासी रघुबीर नगर, जेजे कॉलोनी टैगोर गार्डन, राहुल (25 वर्ष) निवासी रघुबीर नगर जेजे कॉलोनी टैगोर गार्डन और पूनम (35 वर्ष) निवासी शिवाजी एन्क्लेव, राजौरी गार्डन शामिल है. राहुल के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी के मामले में कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज है.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने इस तरह की अन्य ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं.
दिल्ली में विकास लगरपुरिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार, नजफगढ़ फायरिंग मामले में चार महीने से थी तलाश