Tata Altroz Facelift 2025: भारतीय बाजार ही नहीं, पूरी दुनिया में SUV की मांग लगातार बढ़ रही है. इस बीच हैचबैक सेगमेंट में नई लॉन्च की कमी देखी जा रही है, लेकिन टाटा मोटर्स ने इस रुझान को चुनौती देते हुए अपनी नई फेसलिफ्टेड टाटा अल्ट्रोज को हाल ही में पेश किया है.

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट अब और भी ज्यादा शार्प और स्टाइलिश बन गई है. इसके फ्रंट में शार्प लुक, नए DRL, रिवाइज्ड बंपर और ग्रिल, और स्लिम LED हेडलाइट्स शामिल हैं. साथ ही, इसे अधिक एयरोडायनामिक बनाया गया है. साइड प्रोफाइल में नए 16-इंच अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स हैं, जबकि पीछे की तरफ कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप इसे और प्रीमियम बनाता है.

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी में सुधार

अल्ट्रोज का केबिन अब ज्यादा प्रीमियम लगता है. दरवाजे 90 डिग्री पर खुलते हैं जिससे एंट्री-एग्जिट आसान हो जाती है. डैशबोर्ड लेआउट अब तीन-लेयर वाला है और इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन, नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच पैनल जैसे एडवांस फीचर्स हैं. फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, वायरलेस कनेक्टिविटी, और 8-स्पीकर वाला हरमन ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. हालांकि, वेंटिलेटेड सीट्स की कमी महसूस होती है, लेकिन सनरूफ एक प्लस पॉइंट है.

कम्फर्ट और स्पेस

सीटें अब और भी कंफर्टेबल हैं और केबिन स्पेस अच्छा है, हालांकि पीछे मिडिल हेडरेस्ट नहीं दिया गया है. बूट स्पेस क्लास में सबसे बड़ा है, जो कई सब-4 मीटर SUVs को भी पीछे छोड़ देता है.

परफॉर्मेंस और ड्राइविंग एक्सपीरियंस

अल्ट्रोज तीन पावरट्रेन विकल्पों-पेट्रोल, CNG और डीजल में उपलब्ध है. एबीपी न्यूज की टीम ने डीजल मैनुअल वर्जन को चलाया. जिसके बाद सामने आया कि इसका 1.5-लीटर इंजन 90 bhp पावर देता है और ट्रैक्टेबल है. हल्का क्लच और सुगम स्टीयरिंग इसे शहर में चलाने के लिए बेहतर बनाते हैं. हालांकि, मैनुअल गियर थ्रो थोड़ा लंबा है. डीजल इंजन की वजह से माइलेज बढ़िया है, लेकिन ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं होना एक कमी है. राइड क्वालिटी मजबूत है और सस्पेंशन सिस्टम खराब सड़कों को अच्छे से संभालता है.

क्या अल्ट्रोज एक स्मार्ट चॉइस है?

बता दें कि नई अल्ट्रोज स्पेस, कम्फर्ट और मजबूती की अपनी यूएसपी को बरकरार रखते हुए अब और भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. डीजल वेरिएंट इस सेगमेंट में अनोखा है, जो बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस देता है. हालांकि, एक ऑटोमैटिक डीजल ट्रांसमिशन और वेंटिलेटेड सीट्स इसकी उपयोगिता को और बढ़ा सकते थे. फिर भी, SUV विकल्पों के बीच अल्ट्रोज अब एक बेहतर हैचबैक के रूप में उभरती है.

ये भी पढ़ें: जापानी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया हाई-टेक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, रेंज से फीचर्स तक जानें सब

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI