Kyoro Plus Launched In India: जापान की मशहूर और प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Terra Motors India ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Kyoro+ को लॉन्च कर दिया है. ‘Kyoro’ एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ होता है चुस्ती और फुर्ती और यही इस वाहन की खास पहचान है.

इस वाहन को हाल ही में दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया. Kyoro+ अब टेरा मोटर्स की मौजूदा Y4A, Rizin और Pace सीरीज में शामिल हो गया है. कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक भारत में 100 डीलरशिप और 5,000 यूनिट्स प्रति माह का उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जाए

पावर और परफॉर्मेंस

पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Terra Kyoro+ को भारतीय शहरी सड़कों और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें जापानी टेक्नोलॉजी और भारतीय जरूरतों का बैलेंसड मेल देखने को मिलता है. यह वाहन एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज देता है. इसकी स्पीड 0 से 28 किलोमीटर प्रति घंटे तक सिर्फ 5.6 सेकंड में पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी खासियत यह है कि यह 22% ऊंचाई की चढ़ाई भी पूरी तरह भरा होने पर बिना किसी परेशानी के पार कर सकता है. ये सारे फीचर्स इसे शहर में डेली यूज के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.

स्पेस और कम्फर्ट

स्पेस और कम्फर्ट के मामले में Kyoro+ का इंटीरियर आरामदायक और उपयोगी है. इसमें पर्याप्त बैठने की जगह दी गई है, जिससे यात्री आराम से सफर कर सकते हैं. साथ ही इसमें एक बड़ा लगेज स्पेस भी मौजूद है. स्मार्ट टेक्नोलॉजी और एर्गोनॉमिक डिजाइन का यह कॉम्बिनेशन इसे रोजाना की सवारी और छोटे व्यवसायियों दोनों के लिए सुविधाजनक बनाता है.

बुकिंग और फाइनेंस ऑप्शन

बुकिंग और फाइनेंस विकल्पों की बात करें तो टेरा मोटर्स ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Terra Finance Scheme के तहत जीरो डाउन पेमेंट पर Kyoro+ की बुकिंग की सुविधा दी है. ग्राहक इसे टेरा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप नेटवर्क से बुक कर सकते हैं. यह स्कीम विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बजट के कारण इलेक्ट्रिक वाहन नहीं खरीद पा रहे थे.

भारत में EV क्रांति की दिशा में Terra Motors का योगदान

भारत में EV क्रांति में Terra Motors का भी योगदान रहा है. कंपनी ने 2014 में भारत में कदम रखा था और आज देशभर में इसके 400 से अधिक डीलरशिप हैं. अब तक टेरा मोटर्स एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेच चुकी है और खासकर पूर्वी भारत में इसकी मौजूदगी काफी मजबूत है. EV चार्जिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की चार्जिंग ब्रांच Terra Charge का लक्ष्य है कि भारत में 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए जाएं. टेरा मोटर्स ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत देश में ही निर्माण कार्य करती है.

कंपनी के मिशन की बात करें तो टेरा मोटर्स के सीईओ तोरो टोकोशिगे ने स्पष्ट किया है कि भारत कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है. वह चाहते हैं कि Kyoro+ भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक नई दिशा दे और इसका डिजाइन, रेंज और टेक्नोलॉजी देश में EV के नए मानक स्थापित करें. उनकी नजर में Kyoro+ एक ऐसा वाहन है जो सस्टेनेबल मोबिलिटी में कंपनी को पहला स्थान दिला सकता है.

ये भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर और Legender की बिक्री 3 लाख के पार, जानिए क्या है खासियत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI