Top Selling SUVs: एसयूवी सेगमेंट भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले वाहन सेगमेंट में से एक है. एसयूवी सेगमेंट के बेहद लोकप्रिय होने का कारण हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस है. इस सेगमेंट में हर महीने जमकर बिक्री होती है. मई 2023 की बात करें तो भारत में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मॉडलों की कुल 54,366 मिड साइज एसयूवी की बिक्री हुई. इसका मतलब बिक्री में सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसमें केवल तीन एसयूवी को छोड़कर, बाकी सभी मॉडलों ने सालाना आधार पर बड़ी ग्रोथ दर्ज की है.


हुंडई क्रेटा


मई 2023 में हुंडई क्रेटा 14,449 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर है, जिसमें साल-दर-साल के आधार पर 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. हुंडई क्रेटा फिलहाल मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. 


महिंद्रा स्कॉर्पियो


महिंद्रा स्कॉर्पियो 9,318 यूनिट्स की बिक्री के साथ, 114 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए पिछले महीने देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही. यह कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. इसके लिए वेरिएंट के आधार पर 6 महीने से लेकर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.


मारुति ग्रैंड विटारा


पिछले महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने बिक्री के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है, और इस दौरान इसकी 8,877 यूनिट्स की बिक्री हुई. ग्रैंड विटारा पेट्रोल-हाईब्रिड और सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध है.


महिंद्रा एक्सयूवी 700


महिंद्रा एसयूवी XUV700 पिछ्ले महीने 5,245 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. एसयूवी को बाजार में एक फीचर लोडेड डिसरप्टर के रूप में पेश किया गया था. इसकी बिक्री में साल-दर-साल 3 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली. 


किआ सेल्टोस


4,065 यूनिट्स की बिक्री के साथ लोकप्रिय किआ सेल्टोस की सेल्स में 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह पांचवे स्थान पर रही. कंपनी अगले महीने फेसलिफ्टेड सेल्टोस को नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है. इसमें अपडेटेड तकनीक, सनरूफ और कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- 10 लाख रुपये से कम कीमत में जल्द आने वाली हैं ये 5 नई कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI