Lion Attack Viral Video: वीडियो बनाने के लिए लोग कई बार अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी हजारों वीडियो देखी होंगी, जिनमें लोग सिर्फ कुछ व्यूज़ और लाइक्स के लिए खतरनाक जानवरों से पंगे लेने लग जाते हैं. उन्हें इस बात का भी खौफ नहीं होता कि जानवर उनपर हमला बोल सकते हैं. वो उन्हें ऐसे ट्रीट करते हैं, जैसे कोई खूंखार जानवर नहीं, बल्कि कोई गली-कूचे में घूमने वाला पालतू जानवर हो. अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसी ही एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल कांप उठेगा.


ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बिना वजह शेर से उलझता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर गुस्साया हुआ है और मुंह फाड़कर खड़ा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इस समय कोई भी उसके सामने आया, तो वो उसे बेरहमी से मारकर कच्चा चबा डालेगा. लेकिन एक शख्स को न जाने क्या सूझी कि वो बब्बर शेर से ही उलझने की कोशिश करने लगा. उसके मुंह में अपनी उंगली डालने का प्रयास करने लगा.


पिंजरे में बंद था शेर, फिर भी बोल दिया हमला


शख्स ने कई बार पिंजरे में बंद शेर को छेड़ने की कोशिश की. हालांकि हर बार वो बच निकलता. लेकिन शेर भी अब एक्टिव मोड में आ चुका था. उसने अब सोच लिया था कि शख्स की ऐसी-तैसी करनी है. बस फिर क्या था, शख्स की हरकतों से परेशान होकर शेर ने मौका पाते ही उसका हाथ अपने मुंह में जकड़ लिया. इसके बाद शख्स खुद को शेर के जबड़े से छुड़ाने की कोशिशें करने लगा. लेकिन शेर ने उसका हाथ इतनी कसकर जकड़ रखा था कि लाख दम लगाने के बावजूद शख्स अपना हाथ छुड़ा नहीं पाया.



लोग बनाते रहे वीडियो


हालांकि बहुत प्रयास के बाद आखिरकार शेर ने उसका हाथ छोड़ दिया. इसी के साथ यह वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स के हाथ का बहुत बुरा हाल हुआ होगा. क्योंकि शेर ने पूरी ताकत से उसका हाथ अपने जबड़े में कसा हुआ था. यहां हैरान करने वाली बात यह रही कि आसपास खड़े लोगों ने शख्स को शेर के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश नहीं की. वो बस घटना का वीडियो बनाते रहे.


ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया में फैल रहा 'डायबिटीज' का कहर! 2050 तक एक अरब आबादी को हो जाएगी ये बीमारी