Stella Moto Buzz EV: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बज लॉन्च किया है. कंपनी इसके चार कलर ऑप्शन की पेशकश कर रही है. साथ ही तीन साल की वारंटी भी दे रही है. बाजार में पहले से मौजूद ओला, ओकिनावा प्रेज प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ये कड़ी टक्कर देगा.


बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, सेंटर-लॉकिंग और पैसेंजर फुटरेस्ट के साथ-साथ एक LED हेडलैंप, LED टेललैंप, एंगुलर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, टर्न सिग्नल, फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट और पिलर ग्रैब रेल भी देखने को मिलती है. इसके अलावा इसमें मिक्स्ड मेटल व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं.


पावर रेंज


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ, 2.16kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 kms तक की दूरी तय करने के साथ ही, यह 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकता है. इस स्कूटर को फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से जल्दी चार्ज भी किया जा सकता है.


फीचर्स


इस स्कूटर में आपको कंट्रोलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट पहिये में डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.


बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत


भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 95,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है. साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर ऑप्शन ग्रे, मैट ब्लू, रेड और ब्राउन के साथ उप्लब्ध है. कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू का दी है.


अन्य विकल्प 


मार्केट स्टेला मोटो बज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला एस1 एयर (एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये ), हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स (एक्स-शोरूम कीमत ₹ 67,190 रुपये ), हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स (एक्स-शोरूम कीमत ₹ 67,190 रुपये ), ओकिनावा प्रेज प्रो (एक्स-शोरूम कीमत ₹ 87,593 रुपये ) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक हैचबैक कार MG 4 को यूरो NCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग, BYD Atto 3 पाई गई सबसे सुरक्षित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI