MG Electric Car: एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक हैचबैक कार MG 4 EV ने नए मानकों के अनुसार सुरक्षा परीक्षणों में यूरो NCAP से 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को इसी साल जुलाई में अनवील किया गया था. एमजी इंडिया आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी 4 ईवी को प्रदर्शित करेगी. अगर यह कार भारत में लॉन्च की जाती है, तो एमजी 4 ईवी हैचबैक, बीवाईडी एट्टो 3 और आने वाले कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को टक्कर देगी. MG 4 EV SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे CBU या CKD यूनिट के तौर पर भारत में लाया जा सकता है.


कैसे रहे यूरो एनसीएपी टेस्टिंग के परिणाम


यूरो NCAP की टेस्टिंग में MG 4 EV को एडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट के लिए 38 में से 31.6 अंक यानि 83 % स्कोर प्राप्त हुआ. जबकि इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 49 में से 39.5 अंक यानि 80 प्रतिशत स्कोर प्राप्त हुआ है. सेफ्टी सिस्टम की टेस्टिंग में, MG की EV हैचबैक को 78 प्रतिशत प्राप्त हुए है. कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं के परीक्षण में इस कार को 54 में से 40.6 स्कोर मिला है. परीक्षण की गई कार लेफ्ट हैंड ड्राइव थी, जबकि राइट हैंड ड्राइव वर्जन के लिए भी समान रेटिंग मानी जाएगी.  


बीवाईडी एटो 3 को भी मिली 5 स्टार रेटिंग


BYD की Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी Euro NCAP की सुरक्षा टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. BYD की इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए क्रमशः 91 और 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. हालांकि, असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ताओं और सुरक्षा सिस्टम की टेस्टिंग में एटो 3 को क्रमशः 69% और 74% स्कोर मिला है, जो की MG 4 ईवी के मुकाबले कुछ कम है.


एमजी 4 ईवी में क्या है खास?


MG 4 EV कंपनी के SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जिसमें यह कार 51 kWh और 64 kWh के दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो क्रमशः 170 hp और 203 hp की पॉवर जेनरेट करता है. जबकि दोनों में 250 Nm का समान टॉर्क मिलता है. इस कार में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन का सपोर्ट मिलता है.  


चार्जिंग की बात करें तो इसे, 7kW के एसी चार्जर का उपयोग करके, 51 kWh और 64 kWh के बैटरी पैक को क्रमशः 7.5 घंटे और 9 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि 150kW के चार्जर से इसकी बैटरी 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक क्रमशः 35 मिनट और 39 मिनट में चार्ज हो सकती है. 


भारत में कब होगी लॉन्च


एमजी इंडिया फिलहाल 4 ईवी को भारत में लाने के लिए बाजार का मूल्यांकन कर रही है, और यदि यह भारत में आयेगी तो यह एयर ईवी के बाद लॉन्च हो सकती है. भारतीय बाजार में यह कार CBU या CKD रूट के जरिए आयात की जा सकती है.


यह भी पढ़ें :- अगले साल आने वाला है हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन, किआ भी लॉन्च करेगी सेल्टोस का फेसलिफ्ट अवतार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI