Skoda Kodiaq Second Generation Model: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने कोडियाक (Kodiaq) का सेकंड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस न्यू मॉडल ने फर्स्ट जनरेशन मॉडल को मार्केट से रिप्लेस कर दिया है. ये 4*4 प्रीमियम एसयूवी 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. स्कोडा की ये लग्जरी कार ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतर है.

Skoda Kodiaq के फीचर्स

स्कोडा कोडियाक की क्वालिटी 70 लाख रुपये की एसयूवी से काफी मेल खाती हैं. इस गाड़ी में स्पेस इसके पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा दिया गया है, जिससे थर्ड रो में एडल्ट भी आराम से बैठ सकते हैं. स्कोडा की इस प्रीमियम कार में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, Cognac लेदर, वेंटिलेटेड सीट्स और रियर पैसेंजर्स के लिए टेबलेट होल्डर का फीचर भी दिया गया है.

स्कोडा की इस कार में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार में Ergo सीट्स लगी हैं, जो कि मसाज फंक्शन के साथ आती हैं. स्कोडा की इस प्रीमियम गाड़ी में 13-स्पीकर ऑडियो सिस्टम लगा है. स्कोडा कोडियाक को फॉर्च्यूनर का लग्जरी मॉडल कहा जा सकता है.

स्कोडा कोडियाक की पावर

स्कोडा कोडियाक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 190 hp की पावर मिलती है और 320 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस कार के इंजन के साथ में 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन लगा है. बाकी SUVs की तरह स्कोडा इस कार को डीजल इंजन के साथ नहीं लाई है. स्कोडा कोडियाक का सेकंड जनरेशन मॉडल दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आया है- स्पोर्टलाइन और L&K.

क्या है Skoda की नई कार की कीमत?

स्कोडा की ये प्रीमियम कार लग्जरी फीचर्स के साथ आई है. इसी वजह से ये एक महंगी गाड़ी है. स्कोडा कोडियाक के सेकंड जनरेशन मॉडल में स्पोर्टलाइन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपये और L&K वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 48.6 लाख रुपये है. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत इसके राइवल्स की तुलना में काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें

Hero-Honda या TVS, डेढ़ लाख रुपये के बजट में कौन-सी बाइक आपके लिए रहेगी एकदम फिट?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI