Car Battery Maintenance Tips: कार की बैटरी सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक है, और हर बैटरी की एक लाइफ होती है, जिसके बाद उसे चेंज करना ही एक मात्र ऑप्शन बचता है. औसतन कोई लेड-एसिड बैटरी के लगभग 3-4 साल तक चलने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन यह समय सीमा मौसम की स्थिति, आपकी कार के चार्जिंग सर्किट के परफॉरमेंस और उसके उपयोग पर निर्भर करती है. चलिए जानते हैं कार की बैटरी के रख-रखाव से जुड़े कुछ आसान टिप्स के बारे में.


लंबे समय के लिए न करें पार्क 


यह सुनिश्चित करें कि लंबे समय के लिए गाड़ी को पार्क करके न रखें, क्योंकि कार में लगी लेड-एसिड बैटरी कमरे के तापमान पर लगभग 1% प्रति दिन डिस्चार्ज हो जाएगी. इसलिए जरूरी है कि कार को घुमाने के लिए बाहर निकालें या फिर बैटरी को चार्ज रखने के लिए ट्रिकल चार्जर का उपयोग करें.


इंजन बंद होने पर एक्सेसरीज का उपयोग करने से बचें


कार में बैटरी मुख्य रूप से इंजन को स्टार्ट करने के लिए होती है. इस बात का ध्यान रखें कि जब इंजन नहीं चल रहा हो तो म्यूजिक सिस्टम, इंटीरियर लाइट और हेडलाइट जैसे अन्य फीचर्स का उपयोग करने से बचें. क्योंकि इससे बैटरी के ज्यादा जल्दी खराब होने के चांसेज होते हैं. 


कनेक्टर्स और टर्मिनल को रखें साफ


बैटरी टर्मिनल और कनेक्टर समय के साथ खराब हो जाते हैं और उन्हें साफ रखना आपकी कार की बैटरी का जीवन बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. एक बैटरी जो जंग और गंदगी से भरी होती है, डिस्चार्ज हो सकती है और शॉर्ट सर्किट पैदा कर सकती है जिससे बैटरी कमजोर हो जाती है.


वाटर लेवल की करें जांच 


लेड एसिड बैटरियों में उसमें पड़ने वाले वाटर लेवल को मेंटेन रखना जरूरी है. विशेष तौर पर गर्मी के महीनों के दौरान कार वाटर लेवल जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सही लेवल पर है या नहीं. यदि आपके पास नई वेट सेल कार बैटरी है, तो हर तीन महीने में एक या दो बार वाटर लेवल की जांच करें. यदि आपकी बैटरी 1.5 वर्ष से ज्यादा पुरानी है तो इसे सप्ताह में एक बार जरूर जांच लें.


यह भी पढ़ें :- होंडा एलिवेट को मिलेगा 4×4 ड्राइवट्रेन, अगले साल मार्च में होगी पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI