Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा (Godda) से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) बीते दिनों टीएमसी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा (Mohua Moitra) को लेकर हुए विवाद मामले में काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने महुआ मोइत्रा से जुड़े मामले को संसद के अंदर और बाहर जोर-शोर से उठाया था. निशिकांत दुबे के कारण गोड्डा हॉट सीट बन गई है. एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर द्वारा वीवीआईपी सीट को लेकर सर्वे कराए गए हैं. ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि निशिकांत दुबे इस सीट से जीतकर दोबारा लोकसभा पहुंच सकते हैं.


ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि निशिकांत दुबे इस सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले ठीक-ठाक मतों से आगे रहेंगे. निशिकांत दुबे पहली बार चुनाव जीत 2009 में लोकसभा पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद 2014 में भी उन्होंने इसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीतकर 16वीं लोकसभा पहुंचे थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने फिर उनपर भरोसा जताकर टिकट दिया और वह बीजेपी के भरोसे पर खरे उतरे और एकबार फिर लोकसभा पहुंचे.


 


लगातार तीन बार से गोड्डा सीट का कर रहे प्रतिनिधित्व
2019 के चुनाव में निशिकांत दुबे को 6 लाख से अधिक वोट मिले थे. उन्होंने जेवीएम(पी) के प्रत्याशी प्रदीप यादव को हराया था. प्रदीप यादव को 4,53,38 मिले थे. इस सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार को नोटा से भी कम वोट मिले थे. वहीं, 2014 के चुनाव में निशिकांत दुबे को 3.80 लाख से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के फुरकान अंसारी को हराया था जबकि बीएसपी के प्रदीप यादव तीसरे स्थान पर रहे थे जिन्हें 1.93 लाख से अधिक वोट मिले थे. इस चुनाव में फुरकान अंसारी को 3,19,818  वोट प्राप्त हुआ था. 


(Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें- Garhwa News: घर में सोए लोगों पर हाथियों ने किया हमला, जान बचाने का नहीं मिला मौका, महिला की मौत