Royal Enfield New Bike Launch: बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड एक के बाद एक 6 बाइकों की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है. इसी साल 2024 में क्लासिक (Classic) फ्रेंचाइजी के मॉडल मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं. इसके साथ ही 5 और मॉडल भी भारतीय बाजार में कदम रखेंगे. इन पांच बाइक में गोअन क्लासिक 350, स्क्रैम 440, गुरिल्ला 450, इंटरसेप्टर बीअर 650 और क्लासिक 650 फर्स्ट शामिल हैं. इन बाइक्स की लॉन्चिंग से रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में करीब 50 फीसदी की बढ़त देखी जा सकेगी.


तहलका मचाएंगी रॉयल एनफील्ड की बाइक


रॉयल एनफील्ड की क्लासिक फ्रेंचाइजी के मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. क्लासिक फ्रेंचाइजी की फेसलिफ्ट, वेरिएंट्स और बिगर डिस्प्लेसमेंट बाइक्स मार्केट में आएंगी. वहीं इस मॉडल के साथ ही आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड 5 और बाइक मार्केट में उतारने वाली है.


गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450)


रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452 cc का इंजन लगा होगा. इससे पहले न्यू हिमालया भी इसी इंजन पर बेस्ड गाड़ी थी. गुरिल्ला 450 का डिजाइन थोड़ा स्लिम और मिनी मैलिस्ट होने वाला है.


इंटरसेप्टर बीअर 650 (Interceptor Bear 650)


रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर बीअर 650 पहली ऑफ-रोड कैपेबल बाइक होने वाली है, जो कि 650 cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस बाइक में 650 ट्विन-सिलेंडर इंजन लगाया जा सकता है.


क्लासिक 650 (Classic 650)


क्लासिक 650 भारतीय बाजार में क्लासिक 350 के चार्म और स्टाइलिंग के साथ ही कदम रखने वाली है. इस बाइक का इंजन बड़ा होगा, जिससे इसमें 650 cc पैरेलल-ट्विन मोटर लगाई जा सके. इसके सबफ्रेम और पैसेंजर सीट को देखकर शॉटगन 650 की याद आ सकती है.


स्क्रैम 440 (Scram 440)


रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में 450 cc लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म नहीं दिया जा रहा. बल्कि इसमें एयर/ऑयल कूल्ड 440 cc इंजन लगा हो सकता है, इस बाइक की परफॉर्मेंस पर असर दिखाई देगा. न्यू हिमालया (New Himalayan) के मुकाबले इस बाइक की परफॉर्मेंस कुछ कम हो सकती है.


गोअन क्लासिक 350 (Goan Classic 350)


गोअन क्लासिक 350 भी रॉयल एनफील्ड की लॉन्च होने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है. इस बाइक के कुछ मॉडल की शिपिंग इस साल 2024 में हो सकती है, जिनमें व्हाइट बॉल टायर का इस्तेमाल हो सकता है.


ये भी पढ़ें


केवल 15 मिनट में ये थ्री व्हीलर होगा फुल चार्ज, बचेगी बिजली होगा मुनाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI