IPL 2024: आईसीसी पहले ही टी20 विश्व कप 2024 में टीमों के ऐलान के लिए 1 मई की तारीख फाइनल कर चुका है. आगामी विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होगी. ऐसे में विशेष रूप से आईपीएल 2024 का प्रदर्शन खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाएगा. हालांकि चयन में कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन केवल आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और शिवम दुबे समेत अन्य खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे हैं. इस कारण उनकी जगह लगभग पक्की नजर आ रही है.
ऊपरी क्रम के बल्लेबाज: पहले ही हो चुकी घोषणा अनुसार रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को रखा जा सकता है. चूंकि गिल फिलहाल बेहतर लय में, इसलिए प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलने के ज्यादा चांस हो सकते हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में 72.2 के औसत से 361 रन बना चुके हैं, इसलिए उन्हें बीसीसीआई किसी हालत में नजरंदाज नहीं कर सकती.
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर के लिए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत की थी और वो टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को 15 खिलाड़ियों में रखा जा सकता है. कार्तिक जिन्होंने 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. वहीं एक फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह को जगह दी जा सकती है. लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले ऑल-राउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा की जगह लगभग पक्की है, वहीं तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर की जगह हार्दिक पांड्या के बजाय शिवम दुबे को दी जा सकती है.
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल अभी तक मौजूदा सीजन में 11 विकेट ले चुके हैं. वहीं उनके साथ कुलदीप यादव को दूसरे मेन स्पिनर के तौर पर 15 मेंबर स्क्वाड में रखा जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे होंगे, जो आईपीएल 2024 में 10 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप सिंह नियमित रूप से टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा करते आए हैं और उनके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हो सकते हैं.
भारत का संभावित 15 मेंबर स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: