Stream City Qik Launched: अगर आप एक ऐसे इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की तलाश में है, आपका समय और बिजली दोनों की बचत करके दे, तो इंडियन मार्केट में ऐसे ही थ्री-व्हीलर की एंट्री हो गई है. ओमेगा सेकी मोबिलिटी और एक्सपोनेंट एनर्जी ने साथ मिलकर ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया है, जो केवल 15 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा. इस नए थ्री-व्हीलर का नाम है- स्ट्रीम सिटी क्विक (Stream City Qik). इस वाहन को दुनिया का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला पहला पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बताया जा रहा है.


स्ट्रीम सिटी क्विक हुआ लॉन्च


ओमेगा सेकी मोबिलिटी और एक्सपोनेंट एनर्जी दोनों कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के बारे में बताया है. इस ई-थ्री व्हीलर में 8.8 kWh का बैटरी पैक मिला है, जिसे एक्सपोनेंट एनर्जी स्टैक की मदद से 15 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. एक्सपोनेंट एनर्जी स्टैक में तीन कंपोनेंट शामिल हैं- ई-पंप, ई-प्लग और ई-पैक. इस एनर्जी स्टैक की मदद से किसी भी इलेक्ट्रित वाहन को चार्ज किया जा सकता है.






OSM स्ट्रीम सिटी क्विक की कीमत


ओमेगा सेकी मोबिलिटी और एक्सपोनेंट एनर्जी के ज्वाइंट वेंचर ने इस मॉडल को मार्केट में पेश किया है. ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सिंगल चार्जिंग में 126 किलोमीटर की रेंज देता है. फास्ट चार्जिंग का ये फीचर इस थ्री-व्हीलर को खास बनाता है. इससे कई ऑटो-रिक्शा चालकों की इलेक्ट्रिक स्कूटर के देर तक चार्ज होने की समस्या का समाधान होगा. ऑटो-रिक्शा चालकों का काफी समय अपने ई-व्हीकल को चार्ज करने में जाता था. लेकिन ज्वाइंट वेंचर कहता है कि क्यों लंबे समय तक चार्जिंग में समय बर्बाद करना, ई-पंप की मदद से स्ट्रीम-सिटी क्विक को चार्ज करें. इससे लोगों के समय और बिजली दोनों की बचत होगी. इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की एक्स-शोरूम प्राइस 3.25 लाख रुपये है.


घर में चार्ज करने में ज्यादा समय


अगर इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का वाहन चालक इसे घर पर ही चार्ज करना चाहता है, तो किसी भी DC नेटवर्क से घर पर चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगेगा. वहीं, ई-पंप से ये वाहन केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Best Mileage Bikes: खरीदना चाहते हैं ज्यादा माइलेज वाली बाइक, तो ये 5 माइडल्स हैं आपके लिए बेहतरीन विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI