Upcoming Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार के लिए कई नई बाइक लाने की प्लानिंग की है, जिसमें एक क्लासिक 350 का बॉबर स्टाइल वाला वर्जन शामिल है. पहले जावा ने बॉबर स्टाइल ट्राई किया था, लेकिन उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली. रॉयल एनफील्ड भी यही कोशिश कर रही है और लॉन्च से पहले उसने डिजाइन का पेटेंट कराया है. अब यह पेटेंट डिजाइन ऑनलाइन सामने आया है, जिससे हमें नई रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 के लुक की झलक मिलती है. 


रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 डिजाइन


रॉयल एनफील्ड बॉबर का 350 डिजाइन गोअन क्लासिक के नए वेरिएंट जैसा लगता है. हेडलाइट एक्सटीरियर, फ्रंट फोर्क और दूसरे बॉडी पैनल जैसी कई चीज़ें क्लासिक 350 से ली गई हैं. जबकि स्पाई शॉट्स में हमने क्लासिक को सिंगल सीट के साथ भी देखा है, लेकिन इसमें पिलियन सीट होगी जिसे आसानी से अलग किया जा सकेगा. पिलियन सीट के बिना, गोअन को उसका असली बॉबर फील नहीं मिलता है. एक बड़ा बदलाव यह है कि गोअन क्लासिक व्हाइटवॉल टायर के साथ आता है जो इसे रेट्रो लुक देता है.


स्पेसिफिकेशन


गोअन क्लासिक भी J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 350cc का इंजन मिलने की संभावना है जो 20.2bhp पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट कर सके. ट्रांसमिशन के लिए एक 5-स्पीड गियरबॉक्स होगा. रॉयल एनफील्ड, गोअन क्लासिक को आरामदायक सवारी के लिए ट्यून कर सकती है. साथ ही सस्पेंशन सेटअप में भी थोड़ा बदलाव संभव है.


रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 -  लॉन्च और कीमत


गोअन क्लासिक की लॉन्च का समय नजदीक आ चुका है, इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो क्लासिक 350 की तुलना में गोअन क्लासिक की कीमत ज्यादा हो सकती है. फिलहाल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की मुंबई में ऑन रोड कीमत 2.35 लाख रुपये से शुरू होकर 2.70 लाख रुपये तक जाती है. उम्मीद की जा रही है कि गोअन क्लासिक की कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक जाएगी.


यह भी पढ़ें -


2024 Maruti Swift V/S Tata Punch: 2024 मारुति स्विफ्ट या टाटा पंच, कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI