GSEB HSC Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2024) का भी रिजल्ट घोषित किया है. बोर्ड ने साइंस और जनरल स्ट्रीम दोनों के नतीजे जारी किए हैं. इस बार गुजरात बोर्ड 12वीं में करीब 4.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इन सभी के लिए आज नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट - gseb.org पर जाना होगा.


इस डिटेल की जरूरत पड़ेगी


रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी सीट नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसे डालकर ही वे रिजल्ट चेक कर पाएंगे. ऑनलाइन के अलावा मार्क्स ऑफलाइन भी चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यहां से उन्हें अपना रिजल्ट पता चल जाएगा. ये नंबर है – 6357300971.


इन आसान स्टेप्स से फटाफट चेक कर लें रिजल्ट



  • गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी gseb.org पर.

  • यहां आपको GSEB HSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको जिस स्ट्रीम का रिजल्ट देखना है, अब उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर जो एक पेज फिर से खुले उस पर अपने डिटेल डाले जैसे सीट नंबर, रोल नंबर वगैरह.

  • डिटेल डालकर सबमिट करें और इतना करते ही नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. यहां से इन्हें चेक कर लें और डाउनलोड करके चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • आगे की जानकारी या अपडेट्स के लिए वेबसाइट से जुड़े रहें और समय-समय पर यहां से ताजा जानकारियां लेते रहें.


व्हॉट्सअप पर भी देख सकते हैं परिणाम


गुजरात बोर्ड का रिजल्ट व्हॉट्सअप पर भी देखा जा सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.



  • सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सअप एप्लीकेशन खोलें.

  • यहां मैसेज टाइप करें और भेज दें 6357300971 पर.

  • मैसेज में आपको अपना बोर्ड एग्जाम का सीट नंबर भेजना है.

  • जब आप सीट नंबर लिखकर ऊपर बताए नंबर पर भेजेंगे तो कुछ ही देर में रिजल्ट आपको अपने फोन के व्हॉट्सअप पर मिल जाएगा.


मार्कशीट कर सकते हैं डाउनलोड


ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर आप मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने इस साल का कुल पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी रिलीज किए हैं. इस बार गुजरात बोर्ड 12वीं की  परीक्षाएं 1 से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गईं थी, जिनके नतीजे अब जारी हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक, आज जारी होंगे इन बोर्ड परीक्षा के नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI