Upcoming Royal Enfield Bike: नई रॉयल एनफील्ड टेस्ट म्यूल की लेटेस्ट तस्वीरों की झलक मिली है, यह एक रोडस्टर है, जिसमें नए हिमालयन वाले 452cc इंजन का उपयोग किया जाएगा. यह बाइक कंपनी के लाइनअप में हिमालयन से नीचे होगी और 450cc लाइनअप के लिए ज्यादा ऑफ रोडर क्षमता के साथ आएगी. इस बाइक को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इसके लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


फीचर्स


इस बाइक का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है, इसमें कम बॉडीवर्क और एक स्टबी टेल सेक्शन है. इसके टियर ड्रॉप शेप का टैंक डिजाइन हिमालयन के बड़े टैंक से काफी अलग है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग है, एलईडी हेडलाइट वही है जो सुपर मीटियर 650 और हिमालयन में देखी गई है. रियर प्रोफाइल पिछला नई हिमालयन जैसा दिखता है और यह काफी स्मूथ है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक गोल यूनिट है, जो कि हिमालयन वाला नया टीएफटी डिस्प्ले या शॉटगन 650 का डिजी-एनालॉग यूनिट हो सकता है.


पावरट्रेन


नई हिमालयन की तरह इसमें भी वही 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन और फ्रेम डिजाइन मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 40hp/40Nm का आऊटपुट मिलने की संभावना है, लेकिन रॉयल एनफील्ड अपनी रोडस्टर डिजाइन के अनुरूप गियरिंग में बदलाव कर सकती है. इसके एग्जॉस्ट हेडर पाइप के नीचे एक छोटी बैश प्लेट भी दिखाई देती है. 


हार्डवेयर


हिमालयन 450 में देखे गए शोवा यूएसडी फोर्क से अलग, इस बाइक में एक टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जो यह संकेत दे रहा है कि, यह ज्यादा बजट फ्रेंडली मॉडल हो सकता है. इसके अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन नए शॉटगन 650 में देखे गए डिजाइन से मिलता जुलता है. पिछले साल देखा गया टेस्टिंग म्यूल असिस्ट इंट्रूमेंट्स से लैस है.


यह भी पढ़ें -


जल्द लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई छोटे-बडे़ बदलाव


अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च होगी नई टाटा सिएरा ईवी, जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI