Tata Sierra SUV: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर नई पंच ईवी लॉन्च की है. इसके बाद कंपनी इस साल के अंत से पहले कर्व और हैरियर सहित 2 नई ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके अलावा बड़ी खबर यह है कि टाटा सिएरा 2025 में हमारे बाजार में आएगी. नई सिएरा एक इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में आएगी. हालांकि, इसका ICE मॉडल भी पेश किया जा सकता है.
डिजाइन और प्लेटफार्म
टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में सिएरा कॉन्सेप्ट का 5 डोर वर्जन शोकेस किया था. दरअसल, नई सिएरा EV का डिजाइन पेटेंट पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुका है. नई लाइफस्टाइल एसयूवी नई पंच ईवी वाले नए Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. यह प्लेटफ़ॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल और अलग-अलग साइज के वाहनों को सपोर्ट करता है. अपकमिंग कर्व और हैरियर ईवी भी इसी ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगी.
लीक हुए पेटेंट डिजाइन से पता चलता है कि टाटा सिएरा EV में अधिकतर स्टाइलिंग डिटेल्स कॉन्सेप्ट से ही मिलते जुलते हैं. इसमें एक अग्रेसिव फ्रंट फेसिया है, जिसमें एक क्लोज्ड ग्रिल, एक बड़ा बम्पर मिलेगा. जो एलईडी हेडलैंप सेटअप, एक खास स्किड प्लेट और एक फुल वाइड एलईडी स्ट्रिप से लैस है. साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च और बॉडी के चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग के साथ बॉक्सी-स्टाइल है. इसमें फ्लश डोर हैंडल, सी और डी-पिलर्स के बीच बड़ा ग्लास एरिया और बड़े अलॉय व्हील्स मिलेंगे.
इंटीरियर
टाटा सिएरा ईवी को एक प्रीमियम लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें फीचर-लोडेड इंटीरियर मिलेगा. डैशबोर्ड लेआउट में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ ट्विन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी के दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने की संभावना है; रियर बेंच सीट के साथ रेगुलर 5-सीटर और 4-सीटर लाउंज वेरिएंट मिलेगा. लाउंज वेरिएंट इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट फीचर के साथ पीछे की तरफ खुलने वाली सीटों के साथ आएगा.
फीचर्स
टाटा सिएरा ईवी एडीएएस, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और लाउंज वेरिएंट में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए पर्सनल स्क्रीन सहित कई हाई क्वालिटी फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने EV स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 60kWh बैटरी पैक के साथ आएगा. इसमें एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. नई सिएरा ईवी में AWD सिस्टम की पेशकश के लिए डुअल-मोटर सेटअप मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -
जल्द भारत में आने वाली है स्कोडा एन्याक iV इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI