Electric Scooters: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां अपने-अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स की पेशकश करती रहती हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओकाया कार्निवाल ऑफर के तहत अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश कर रही है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.


ओकाया कार्निवाल ऑफर


कंपनी के मुताबिक, अगर कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदता है, तो उसे कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत 5,000 रुपये का कैशबैक या 3 नाईट/ 4 डेज के लिए थाईलैंड ट्रिप मिल सकती है. कंपनी तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जा रहा ऑफर अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग है. कंपनी की तरफ से दिया जा रहा ये ऑफर 31 मार्च तक के लिए है.


ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज


इस समय कंपनी 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है, जिसमें चार इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई-स्पीड और दो लो रेंज वाले हैं. वहीं इनकी राइडिंग रेंज की बात करें तो ये 65 किमी से लेकर 160 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं.


ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत और फीचर्स


ओकाया फास्ट एफ4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्कूटर में 4.4 kWh का बैटरी पैक दिया जाता है, जो सिंगल चार्ज पर 140 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. वहीं इसमें कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.


ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है. सिंगल चार्ज पर इससे 125 किमी की दूरी तय की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ 3.53 kWh LFP डुअल-बैटरी मिलती है.


ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 83,999 रुपये रखी गयी है. इस स्कूटर में 2.2 kWh LFP बैटरी उपलब्ध है, जिसे सिंगल चार्ज करने पर 80 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है.


ओकाया फास्ट सीरीज़ के अलावा, कंपनी क्लास आईक्यू प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है, जिसकी बिक्री 74,500 रुपये की कीमत में की जाती है. कंपनी इस स्कूटर के लिए सिंगल चार्ज पर 70 किमी की रेंज का दावा करती है. इसके अलावा कंपनी फ्रीडम और फास्ट एफ2बी नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है, जिनकी बिक्री क्रमश 74,900 रुपये और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में की जाती है.


यह भी पढ़ें- Komaki MX3 Electric Bike: जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ आती है इलेक्ट्रिक बाइक कोमाकी एमएक्स3, रिवोल्ट आरवी से होता है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI