Electric Two-Wheeler: घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो हम आपको कोमाकी एमएक्स3 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिसका मुकाबला इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी 3000 और रिवोल्ट आरवी 4000 जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होता है.

कोमाकी एमएक्स 3 कीमत

कोमाकी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को 95,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है और यही इस बाइक की ऑन रोड कीमत भी है.

बैटरी पैक और मोटर

कोमकी इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर जोड़ी गयी गयी है. वहीं इस बाइक के बैटरी पैक को चार्ज करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है.

राइडिंग रेंज

कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के फुल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देने का दावा करती है.

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

कोमाकी एमएक्स3 इलेक्ट्रिक बाइक में दिए जाने वाले ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और सस्पेंशन सिस्टम में, इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पिछले हिस्से में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है.

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डायग्नोस, विविड स्मार्ट डेशबोर्ड, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, क्लॉक, LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इनसे होगा मुकाबला

कोमाकी की ये इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में पहले से मौजूद रिवोल्ट आरवी 3000 (जिसकी कीमत 84,999 रुपये एक्सशोरूम है) और रिवोल्ट आरवी 4000 ((जिसकी कीमत 1.24 लाख रुपये एक्सशोरूम है) इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी.

यह भी पढ़ें- हुंडई दे रही है अपनी चुनिंदा कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं बड़ी बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI