Tata Altroz Facelift 2025 Launched: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया फेसलिफ्ट वर्जन 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. यह कार पहले से भी ज्यादा स्मार्ट, प्रीमियम और टेक-लोडेड हो चुकी है. यह अब चार ट्रिम्स- Smart, Pure, Creative और Accomplished में उपलब्ध है, जो ग्राहकों की जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प देते हैं.

नई अल्ट्रोज में पहले की तरह पेट्रोल, डीज़ल और CNG ऑप्शन मिलते रहेंगे. हालांकि, टर्बो पेट्रोल इंजन फिलहाल ऑफर नहीं किया गया है.

डिजाइन में बड़ा बदलाव

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को अब एक बिल्कुल नया, स्पोर्टी और बोल्ड एक्सटीरियर लुक दिया गया है. इसके फ्रंट में नया बम्पर डिजाइन और शार्प हेडलैंप्स जोड़े गए हैं. वहीं पीछे की ओर अब T-शेप LED टेललाइट्स मिलती हैं, जो एक LED लाइट बार से जुड़ी होती हैं, जिससे इसका रियर लुक भी काफी प्रीमियम लगता है. इसके अलावा रियर में 'Altroz' की ब्रांडिंग और डुअल-टोन बम्पर इसे और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं. यह फेसलिफ्टेड अल्ट्रोज अब ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू जैसे 5 नए रंगों में उपलब्ध है.

अंदर से भी हुआ स्टाइलिश और हाई-टेक

नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का केबिन पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लगता है. इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, और सबसे खास -इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल हैं. डैशबोर्ड को भी क्लीन और मॉडर्न टच के साथ पूरी तरह से अपडेट किया गया है, जो इंटीरियर को एक प्रीमियम फील देता है.

 

इंजन विकल्प और परफॉर्मेंस

नई फेसलिफ्ट अल्ट्रोज में इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अब भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (DCA ट्रांसमिशन विकल्प के साथ), 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक CNG वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. हालांकि, इस फेसलिफ्ट वर्जन में टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल नहीं किया गया है.

किनसे हो सकता है मुकाबला ?

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की लोकप्रिय कारों से होगा, जिनमें प्रमुख नाम ( हुंडई i20, मारुति सुज़ुकी बलेनो, और टोयोटा ग्लैंजा) हैं. टाटा मोटर्स ने इस फेसलिफ्ट को न केवल मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया है, बल्कि इसकी डिजाइन और फीचर्स को भी काफी मजबूत बनाया है, जिससे यह बाजार में एक कंपटीटिव और पावरफुल विकल्प के रूप में सामने आ रही है.

 

ये भी पढ़ें: भारत में नहीं बंद हो रही Nissan, कंपनी ने अफवाहों को किया खारिज,जानें क्या कहा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI