Nissan on Rumours of Shutting: निसान इंडिया ने भारत में अपने ऑपरेशन बंद करने की अटकलों को खारिज किया है. हाल ही में मीडिया में आई खबरों के बाद निसान ने यह स्पष्ट किया है कि कंपनी भारत से नहीं जा रही है और उसकी भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्धता पूरी तरह बनी हुई है.
कंपनी ने कहा है कि वह न सिर्फ भारत में अपनी मौजूदगी जारी रखेगी, बल्कि आने वाले समय में नई गाड़ियाँ भी लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है.
भारत में जारी रहेंगे ऑपरेशंस
Nissan India ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि वह भारत में अपने संचालन, डीलर्स, पार्टनर्स और ग्राहकों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा है कि भारत में मौजूदा मॉडलों की बिक्री और सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी और आने वाले समय में नए मॉडल्स भी पेश किए जाएंगे.Nissan की घोषित रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अंतर्गत एक नया बीएमपीवी (Big Modular Platform Vehicle) और दो नए कॉम्पैक्ट SUV (C-SUVs) लॉन्च करने की योजना शामिल है. इसके अलावा, कंपनी की 'One Car, One World' नीति के तहत भारत से निर्यात योजनाएं भी लगातार जारी रहेंगी.
'बंद होने की खबरें सिर्फ अटकलें हैं'
हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि Nissan भारत सहित कुछ अन्य बाजारों से अपने ऑपरेशंस समेट सकती है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में संयंत्रों के बंद होने की बात कही गई है, लेकिन यह सिर्फ अफवाहें हैं. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Renault-Nissan डील
मार्च 2025 में Renault Group ने यह घोषणा की थी कि वह Renault Nissan Automotive India Pvt. Ltd. (RNAIPL) में Nissan की 51% हिस्सेदारी खरीद रहा है. इस सौदे के बाद, RNAIPL में अब Renault की 100% हिस्सेदारी हो गई है. हालांकि, इस डील का मतलब यह नहीं है कि Nissan भारत से बाहर जा रही है.
ग्लोबल स्तर पर हो रहा है कंपनी में पुनर्गठन
Nissan वैश्विक स्तर पर एक बड़े री-स्ट्रक्चरिंग प्लान से गुजर रही है. इस प्रक्रिया के तहत कंपनी ने 10,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है. दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना जैसे बाजारों से अपने ऑपरेशंस समेटने की तैयारी कर रही है. जापान में दो प्रोडक्शन प्लांट्स को बंद किया जाएगा. ग्लोबल उत्पादन केंद्रों की संख्या को 17 से घटाकर 10 करने की योजना है. साथ ही, कुल कर्मचारियों में से लगभग 15% की छंटनी की जाएगी. हालांकि, Nissan ने यह साफ कर दिया है कि यह पुनर्गठन केवल ग्लोबल लेवल पर किया जा रहा है और इसका भारत के ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: टीजर के तुरंत बाद होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI