भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानि अजित डोभाल को भारत के जेम्स बॉन्ड के नाम से भी जाना जाता है. उनको भारत का टॉप जासूस भी कहते हैं, क्योंकि जिस तरीके के कारनामे अजित डोभाल ने किए हैं, इस वजह से पाकिस्तान उनके नाम से आज भी कांपता है. मोदी सरकार को जब भी पाक को करारा सबक सिखाना होता है तो वे अजित डोभाल से सलाह मशवरा जरूर करते हैं. अजित डोभाल के लिए कहा जाता है कि वे अपने काम के प्रति इतने जुनूनी हैं कि वे उसे अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. अजित डोभाल ने अपनी 37 साल की नौकरी में सिर्फ सात साल तक वर्दी पहनी थी और 30 साल तक जासूसी की. उन्होंने ही पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण का प्लान भारत में भेजा था. 

जब पाकिस्तान ने शुरू किया परमाणु परीक्षण

जब भारत ने 1972 में पहली बार परमाणु परीक्षण किया तो अमेरिका को तो मिर्ची लगी ही साथ ही साथ पाकिस्तान भी बौखला गया. तिलमिलाए पाकिस्तान ने फ्रांस और चीन से मदद मांगी और अपना परमाणु अभियान शुरू किया. जब फ्रांस को यह बात पता चली कि पाकिस्तान सिर्फ भारत के खिलाफ जाने के लिए परमाणु परीक्षण कर रहा है तो उसने खुद को इस प्लान से अलग कर लिया. तब पाकिस्तान का साथ चीन और नॉर्थ कोरिया ने दिया. उस वक्त इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, उनको जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना खुफिया तंत्र एक्टिव कर दिया. खबर थी कि पाकिस्तान के कहूता शहर में परमाणु परीक्षण की तैयारी चल रही है, लेकिन पुख्ता जानकारी नहीं थी.

भारत को कैसे लगी इसकी खबर 

उस वक्त अजित डोभाल पाकिस्तान के कहूता शहर पहुंच गए और वहां रिसर्च सेंटर के बाहर भिखारी के रूप में बैठने लगे. शक तो था ही कि पाकिस्तान यहीं पर परमाणु परीक्षण कर रहा है, लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही थी. तब डोभाल ने रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों का पीछा करके उस दुकान को खोजा जहां पर वो वैज्ञानिक बाल कटवाते थे. अजित डोभाल उस दुकान के बाहर भी भिखारी बनकर बैठने लगे और सैंपल के तौर पर वैज्ञानिकों के बाल इकट्ठा किए और उसे खुफिया तरीके से भारत भेजा. जब भारत में बालों का टेस्ट हुआ तो पता चला कि वहीं पर परमाणु परीक्षण चल रहा है. 

कई साल के लिए टल गया पाक का प्लान

जब पाकिस्तान को इस बात की खबर मिली कि उनके परमाणु परीक्षण की जानकारी भारत तक पहुंच गई है, तब पाक ने भारत के रॉ के खुफिया एजेंट्स को खोज-खोजकर मार डाला. लेकिन अजिल डोभाल वहां से बचकर भाग निकले. लेकिन भारत ने पाकिस्तान को इतना तो तबाह कर दिया था कि उनका न्यूक्लियर टेस्ट कई साल के लिए टल गया. 

यह भी पढ़ें:  अयूब खान की तरह क्या आसिम मुनीर ने भी खुद ही ले लिया फील्ड मार्शल का पद? ये है पूरी कहानी