Lok Sabha Elections 2024: चुनावी समर के बीच पश्चिम बंगाल में बम धमाका हुआ है. ब्लास्ट से जुड़ी इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए. हादसे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मांग की कि इस मामले की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) जांच कराई जानी चाहिए.


यह पूरा मामला हुगली के पांडुआ का है. सोमवार (छह मई, 2024) को वहां हुए बम विस्फोट में 11 साल के बच्चे की जान गई. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान राज विश्वास के रूप में हुई है. वहीं, घायल होने वाले दो अन्य बच्चों के नाम रूपम बल्लव और सौरव चौधरी हैं. 



पश्चिम बंगाल के हुगली में हुए इस बम धमाके में एक किशोर की जान गई है. मृतक की रोती-बिलखती हुई मां को ढांढस बांधते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी. (फोटोः पीटीआई)


हुगली में हुए हादसे में एक बच्चे का कट गया हाथ


चश्मदीदों ने हादसे के बारे में पुलिस को बताया गया कि ये तीनों बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे. इसी बीच, वहां धमाका हो गया. विस्फोट के चलते राज विश्वास की मौते पर ही मौत हो गई. हालांकि, इसकी पुष्टि तब हुई, जब उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बाकी दोनों बच्चों का फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और इनमें से एक का हाथ कट गया है.


BJP सांसद ने कहा- TMC वाले यूं ताकत दिखा रहे!


हुगली से मौजूदा बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को इस बार भी पार्टी ने टिकट दिया है. बम धमाके के बाद पत्रकारों से वह बोलीं- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय कार्यकर्ता चुनाव से पहले ताकत दिखाने में जुटे हैं. साफ है कि राज्य में लगभग रोजाना कई स्थानों से बम और विस्फोटक बरामद हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सत्तारूढ़ दल को जनादेश पर कोई भरोसा नहीं है. लोग चुनाव में टीएमसी को करारा जवाब देंगे.


भाजपा की NIA जांच की मांग पर क्या बोली TMC?


लॉकेट चटर्जी की ओर से मांग की गई है कि इस बम धमाके की जांच एनआईए करे. उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगाल की पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करने में असमर्थ है. हालांकि, बीजेपी की इस मांग पर टीएमसी ने पलटवार में कहा- बीजेपी बंगाल में हर बम धमाके की एनआईए जांच की मांग करती है.


यह भी पढ़ेंः तीसरे फेज में इन नौ सीटों पर है टफ फाइट, देखिए कहां किसका पलड़ा भारी