Mahindra XUV 3XO and Maruti Suzuki Brezza: महिंद्रा ने हाल ही में XUV 3XO को भारतीय बाजार में उतारा है. महिंद्रा की ये कार एक बजट-फ्रेंडली कार है, जिसके चलते इस एसयूवी की लॉन्चिंग से मार्केट में पहले से मौजूद कई और बजट-फ्रेंडली कारों को सीधी टक्कर मिली है. भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल की रेस में एक और दमदार कार शामिल हो गई है.


महिंद्रा XUV 3XO को टक्कर देने वाली गाड़ियों के बारे में बात करें, तो टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट इन कारों का नाम लिया जा सकता है. ये सभी कार भी बजट-फ्रेंडली कार हैं. वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा भी इसी रेंज की कार है और आम आदमी के बजट में भी ये कार आ सकती है. चलिए महिंद्रा XUV 3XO और मारुति सुजुकी ब्रेजा दोनों के फीचर्स समेत इन कारों की कीमत के बारे में जानते हैं.


महिंद्रा XUV 3XO और मारुति सुजुकी Brezza


महिंद्रा XUV 3XO एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. ये कार महिंद्रा XUV 300 का अपडेटेड इट्रेशन है. महिंद्रा ने XUV 3XO के डिजाइन को भी अपडेट करके मार्केट में उतारा है. साथ ही XUV 300 की तुलना में कंपनी ने कार के फीचर्स को भी अपडेट किया है. वहीं, मारुति सुजुकी ब्रेजा पहले से मार्केट में मौजूद पॉपुलर कारों में से एक है. ये एक 5-सीटर एसयूवी है.


XUV 3XO और Brezza का पावरट्रेन


महिंद्रा XUV 3XO के इंजन में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के ऑप्शन मौजूद हैं. मार्केट में आई ये नई कार दो अलग पेट्रोल और एक सिंगल डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मिल रही है. इस कार के एक वेरिएंट में 1.2-लीटर mStallion TCMPFi पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 110 bhp की पावर मिलती है और 200 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट होता है. वहीं इस कार में 1.2-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 128 bhp की पीक पावर मिलती है और 230 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट होता है.


इस एसयूवी में इन पेट्रोल वेरिएंट के साथ में ट्रांसमिशन के जुड़े होने का ऑप्शन भी दिया गया है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट का ऑप्शन शामिल है.  XUV 3XO के डीजल वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो चार्जड CRDe यूनिट का इंजन लगा है. साथ ही 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड AMT का ट्रांसमिशन भी मिल रहा है. इस इंजन से 115 bhp की पावर मिलती है और 300 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट होता है.




मारुति सुजुकी ब्रेजा की बात करें, तो इसके इंजन में पेट्रोल हाइब्रिड और पेट्रोल CNG का ऑप्शन मौजूद है. इस कार में 1.5-लीटर इंजन लगा है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों के लिए है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट का ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है. मारुति सुजुकी ब्रेजा का पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट 99 bhp की पीक पावर देता है और 136 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. वहीं, केवल CNG वेरिएंट में ये कार 86 bhp की पीक पावर देती है और 121.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.




XUV 3XO और Brezza की कीमत में अंतर


महिंद्रा XUV 3XO और मारुति सुजुकी Brezza दोनों ही आम आदमी के बजट की कार हैं. दोनों कारों की कीमत लगभग एक समान है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.49 लाख रुपये तक जाती है. वहीं मारुति सुजुकी Brezza की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 13.98 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Tata Nexon CNG, मारुति ब्रेजा सीएनजी को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI