गणेश चतुर्थी 2025 के साथ भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. परंपरा के अनुसार इन दिनों गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. इसी वजह से बड़ी कार कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा और एमजी मोटर्स ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए भारी डिस्काउंट लेकर आई हैं. इस बार ऑफर इतने बड़े हैं कि कुछ मॉडलों पर 6 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं.
एमजी मोटर्स का डिस्काउंट ऑफर
- एमजी मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मॉडल्स कॉमेट EV, ZS EV, एस्टर, हेक्टर और ग्लोस्टर पर खास डिस्काउंट का ऐलान किया है. कॉमेट EV पर ग्राहकों को करीब 56,000 रुपए की छूट मिल रही है, जबकि ZS EV और एस्टर पर 1.10 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है. हेक्टर खरीदने वालों के लिए कंपनी 1.15 लाख रुपए तक का एक्स्ट्रा कैश बोनस दे रही है. वहीं, अपनी लग्जरी एसयूवी ग्लोस्टर पर एमजी मोटर्स ने सबसे बड़ा ऑफर दिया है, जिसमें ग्राहकों को 6 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है.
होंडा कार्स का "द ग्रेट होंडा फेस्ट"
- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड अगस्त 2025 में "द ग्रेट होंडा फेस्ट" मना रही है. इस दौरान होंडा अमेज, होंडा सिटी और एलिवेट जैसे मॉडल्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. होंडा सिटी पर 1.07 लाख रुपए तक का बेनिफिट दिया जा रहा है. वहीं, हाइब्रिड वर्जन सिटी ई:HEV पर 96,000 रुपए तक की बचत होगी. होंडा एलिवेट के टॉप-एंड ZX मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा है, जिसमें 1.22 लाख रुपए तक का ऑफर शामिल है. इसके अलावा सेकेंड जनरेशन अमेज पर भी ग्राहकों को 77,200 रुपए तक की छूट मिल रही है.
मारुति सुजुकी के फेस्टिव ऑफर्स
- मारुति सुजुकी ने इस गणेश चतुर्थी पर अपने कई लोकप्रिय मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट पेश किया है. जिम्नी के अल्फा वैरिएंट पर कंपनी 1 लाख रुपए तक की छूट दे रही है. स्विफ्ट AMT वैरिएंट पर 1.1 लाख रुपए तक और वैगनआर LXi पर 1.15 लाख रुपए तक की बचत हो रही है. वहीं, एमपीवी इनविक्टो पर 1.25 लाख रुपए और एसयूवी ग्रैंड विटारा पर 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
हुंडई कार्स का ऑफर
- हुंडई भी इस फेस्टिव सीजन में पीछे नहीं है. कंपनी ग्रैंड i10 निओस और एक्सेंट पर 30,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपए तक की एक्स्ट्रा छूट दे रही है. इसके अलावा हुंडई टक्सन, अल्काजार, क्रेटा और वरना पर भी ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि हुंडई आयोनिक 2024 मॉडल पर सीधे 4 लाख रुपए तक की नकद छूट मिल रही है. बता दें कि ये जरूरी है कि ग्राहक कार खरीदने से पहले अपने शहर और डीलर से डिस्काउंट की सही जानकारी लें. अलग-अलग जगह और डीलरशिप पर ऑफर की अमाउंट बदल सकती है.
ये भी पढ़ें: EVs में क्या खूबियां होती हैं, कैसे बनेंगी देश की तरक्की का पहिया? जानिए पीएम मोदी की जुबानी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI