प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को गुजरात दौरे के दौरान मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti e-Vitara को हरी झंडी दिखाई. साथ ही उन्होंने अहमदाबाद के हंसलपुर प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के लोकल प्रोडक्शन की भी शुरुआत की. आइए विस्तार से जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की तरक्की में EV के महत्व को लेकर क्या कहा.
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में कहा, 'आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी. साथ ही, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है. यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रहा है. मैं सभी देशवासियों, जापान और सुज़ुकी कंपनी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है. ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए. हर राज्य को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले निवेशकों को यह सोचना चाहिए कि वे किस राज्य में जाएं, क्योंकि हर जगह बेहतरीन अवसर मिलें. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को रिफॉर्म्स और विकास की नीतियों में आगे बढ़ने की स्पर्धा करने का आह्वान किया'.
'भारत की ताकत – प्रजातंत्र और कुशल कार्यबल'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास सबसे बड़ी ताकत प्रजातंत्र है और इसका हमें फायदा भी मिल रहा है. हमारे पास कुशल और बड़ी संख्या में कार्यबल मौजूद है, जिससे हर किसी के लिए यहां काम करना फायदेमंद साबित होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज जापान की कंपनी सुज़ुकी भारत में गाड़ियां बना रही है और यहीं से गाड़ियां वापस जापान एक्सपोर्ट हो रही हैं. यह न सिर्फ भारत-जापान के मजबूत रिश्तों का प्रतीक है, बल्कि दुनिया का भारत पर बढ़ता भरोसा भी दिखाता है.
ईवी गाड़ियों में क्या होती हैं खूबियां
ईवी गाड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें चलाना और संभालना सस्ता पड़ता है. इन पर ईंधन और मेंटेनेंस का खर्च कम आता है. ये गाड़ियां पर्यावरण के लिए भी अच्छी हैं क्योंकि इनमें धुआं नहीं निकलता. इन्हें चलाना बहुत स्मूद और शांत होता है, साथ ही ये तेज पिकअप भी देती हैं. चूंकि इनमें गियर नहीं होते, इसलिए इन्हें चलाना आसान है. इसके अलावा इन्हें घर पर भी चार्ज किया जा सकता है, जिससे ये और भी सुविधाजनक बन जाती हैं.
बैटरी और मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम
बता दें कि आज से भारत में इस SUV का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और इसे जापान, यूरोप और अन्य 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. यह कदम भारत को क्लीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नई ऊंचाई देगा. मारुति की ई-विटारा का प्रोडक्शन गुजरात के सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) प्लांट में होगा, जिसकी सालाना क्षमता 7.5 लाख यूनिट्स है. इसी दौरान TDS Lithium-Ion Battery Plant (तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का ज्वॉइंट वेंचर) में भी बैटरी इलेक्ट्रोड का लोकल प्रोडक्शन शुरू हुआ है. अब 80% से ज्यादा बैटरी भारत में ही बनेगी. इसका सीधा फायदा भारत के मैन्युफैक्चरिंग और EV मिशन को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी Maruti e-Vitara, पीएम मोदी ने किया फ्लैग-ऑफ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI