CNG Cars: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बहुत से शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं. ऐसे में CNG एक बढ़िया ऑप्शन है जो कि इस महंगे पेट्रोल और डीजल से आम आदमी को निजात दिला सकता है. आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी समेत देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियां भारतीय बाजार में अपने नई सीएनजी कारें लॉन्च करने जा रही हैं. तो चलिए जानते हैं तो अपकमिंग सीएनजी कारों के बारे में. 


Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में अपनी स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी का CNG वेरिएंट लॉन्च करेगी. इनमें से स्विफ्ट और डिजायर का CNG मॉडल इस साल के आखिर तक बाजार में दस्तक दे सकता है, जबकि विटारा ब्रेजा सीएनजी में कुछ वक्त लग सकता है. 
 
Tata Motors
मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक कार टियागो, सेडान कार टिगोर, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सॉन के CNG वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है. माना जा रहा है कि इनमें से कुछ कारें इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती हैं, जिनकी कीमत पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है. 


Honda
Honda भी जल्द भारतीय ऑटो बाजार में अपनी Amaze का CNG वेरिएंट लेकर आ रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी इसे भी इस साल दिसंबर या जनवरी 2022 के आस-पास लॉन्च कर सकती है. अमेज के सीएनजी वेरिएंट का पावर फिगर स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन से थोड़ा डिफरेंट हो सकता है. 


Toyota
Toyota भी भारत में जल्द अपनी पॉपुलर कार इनोवा क्रिस्टा का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया जाएगा. ये कार जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है. 


ये भी पढ़ें


Safest Cars in India: भारत में ये हैं सबसे सुरक्षित कारें, जानें किसे मिली कितने स्टार की रेटिंग


Renault Kiger CVT Review: जानें, इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में क्या है खास


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI