2024 Maruti Suzuki Swift Hatchback Car: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 2024 स्विफ्ट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इस कार के चाहने वाले केवल 11 हजार रुपये जमाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. हैचबैक कार की फोर्थ जेनेरेशन भारतीय बाजार में 9 मई को लॉन्च होगी. कार निर्माता कंपनी 2024 स्विफ्ट को अपडेट के साथ मार्केट में लाने जा रही है. कार के खरीदार एरिना डीलरशिप के जरिए या मारुति सुजुकी एरिना की वेबसाइट पर जाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.


29 लाख स्विफ्ट की हुई सेल


मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने 2024 स्विफ्ट की बुकिंग की अनाउंसमेंट के साथ ही इस गाड़ी की सेल के बारे में भी बताया. पार्थो बनर्जी ने कहा कि मारुति सुजुकी के लिए स्विफ्ट एक आइकॉनिक ब्रांड बन चुका है. इस कार में लोगों की उम्मीदों को देखते हुए समय-समय पर बदलाव भी किए गए हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के ऑफिसर ने आगे कहा कि इस ब्रांड की 29 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई है और साथ ही इस कार को मिले अवॉर्ड्स ने ये बताया है कि स्विफ्ट कैसे और आगे बढ़ती गई.


2024 स्विफ्ट में दिखेगा बदलाव


2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट अलग-अलग रेंज वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आएगी. साथ ही कलर ऑप्शन भी इस कार में देखने को मिल सकते हैं. इस कार को इवोल्यूशनरी स्टाइल में शोकेस किया जाएगा. इस कार में नई ग्रिल, नए बंपर्स, नए अलॉय व्हील्स लगे हो सकते हैं. इस कार के केबिन में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा मिल सकता है.


मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इस अपडेटेड मॉडल में 1.2-लीटर, Z-सीरीज (Z12E) पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है. साथ ही मैनुअल और  AMT गियर बॉक्स का ऑप्शन भी कार के पावरट्रेन में दिया जा सकता है. मारुति अपने प्राइवेट कस्टमर्स के लिए इसके हाइअर वेरिएंट को भी ला सकती है.


ये भी पढ़ें


Harley-Davidson Bike Launch: जल्द भारत में लॉन्च होगी हार्ले-डेविडसन की नई बाइक, कीमत होगी बस इतनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI