Salman Khan Purchase Mannat : सलमान खान जहां बॉलीवुड के दबंग हैं तो वहीं शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग है. दोनों ही स्टार्स बेस्ट फ्रेंड भी है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, साथ दोनों काफी अच्छा बोन्ड शेयर करते हैं. सलमान खान जहां 2 बीएचके के अपार्टमेंट में रहते हैं तो वहीं किंग खान बेहद आलीशान और करोड़ो के बंगले मन्नत के मालिक हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि मन्नत को पहले सलमान खान खरीदना चाहते थे. 


शाहरुख से पहले मन्नत खरीदना चाहते हैं सलमान खान
जी हां, शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत को किंग खान से पहले सलमान खान खरीदना चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद भाईजान ने एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल, एक इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया था कि ऐसी कौन सी चीज हैं जो शाहरुख के पास है और आपके पास नहीं. इस बात का जवाब में भाईजान ने कहा था उसका 'बंगला'.






सलमान का ये जवाब सुन रिपोर्टर भी काफी शौक हो गए थे. इसके बाद भाईजान ने खुलासा करते हुए बताया था कि शाहरुख खान से पहले मन्नत खरीदने का ऑफर उन्हें मिला था. लेकिन उनके पति सलीम खान ने इतना बड़ा बंगला खरीदने से इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि इतना बड़ा बंगले का कोई यूज नहीं है. 


पिता सलीम ने नहीं होने दी डील 
सलमान ने कहा कि- मैंने बस अपने करियर की शुरुआत की थी जब मन्नत का ऑफर मिला था. मेरे पापा ने कहा था कि इतने बड़े घर मैं करोगे क्या? मैंने भी शाहरुख से पूछा था कि इतने बड़े घर में तू करता क्या है? 

सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आए थे. वहीं अब सलमान अगले साल ईद पर एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. अभी हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी जिसके बाद उनके सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सलमान अब बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना में चल रहा है झगड़ा? Rajan Shahi ने किया खुलासा