Vrishabh Rashifal May 2024: वृषभ राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना ठीक ठाक कहा जा सकता है. इस महीने धन का अभाव बना रहेगा. हालांकि विद्यार्थियों के लिए समय बहुत बढ़िया है और उन्हें परीक्षा में सफलता मिल सकती है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं वृषभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


वृषभ राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Taurus May 2024 Horoscope)







व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): राहु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से गेम स्टूडियो बिजनेस में सावधानी बरतें, क्योंकि बिजनेस पार्टनर से संबंध खराब होने के संकेत मिल रहे हैं. इस पूरे महीने एकादश भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. ऐसे में फिजूलखर्ची आपको परेशानी में डाल सकती है, धन कमाने के लिए आपको और अधिक मेहनत करने की जरूरत है.

 

10 मई से 18 मई तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे रुका हुआ धन प्राप्त होगा और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेंगे. मंगल की चौथी दृष्टि धन भाव पर होने से इस महीने पैसा निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए अगर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले उसके बारे में जानकारी जुटा लें और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): दशम भाव में शनि शश योग बनाएंगे जिससे नौकरी में बदलाव की संभावना है. 13 मई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपका अनुभव और उत्साह दोनों मिलकर आपके लिए सफलता के नए रास्ते खोलेगा.


10 से 18 मई तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे प्रॉफेशनल तरीके से काम करना आपको बॉस की आंखों का तारा बना सकता है. मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप जो डिजर्व करते हैं वो आपको इस महीने मिल सकता है. बस आप ऑफिस में किसी तरह के वाद विवाद से बचें.

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक और प्रेम संबंधों में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 18 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.


लेकिन इसके लिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, अन्यथा आपकी बातें आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकती है.19 मई से शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे पारिवारिक जीवन में कुछ शांति रहने की संभावना है. 

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):  गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ऐक्टिग और ड्रामा स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिलेगी. 14 मई से सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें. क्योंकि आने वाले समय में सिलेक्शन होने की प्रबल संभावना है. मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा समय है, कोई एग्जाम देना है तो परिणाम अच्छा ही रहेगा. 

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीना उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है और छोटी मोटी दिक्कतें आपको पूरे माह परेशान करती रहेगी. इस दौरान बाहर का खाना खाने से परहेज करें. 10 से 18 मई तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे सेहत में सुधार लाने के लिए अपनी दिनचर्या में सुधार लाएं.

 

19 मई से आपकी राशि में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे घर के बुजुर्गों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा सकारात्मक परिणाम के लिहाज से आपके लिए बेहतर रह सकता है.

 

वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi May 2024 Upay)

 

10 मई अक्षय तृतीया पर- चांदी की कोई भी वस्तु खरीद सकते हैं. जैसे सिक्के और आभूषणों की खरीदारी कर सकते हैं. आप श्री सूक्त का पाठ करें. इसके साथ ही नेत्रहीन और गरीब को अन्न व वस्त्र दान करें.