Maruti Suzuki Sales Report 2025: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की. इस साल कंपनी ने कुल 22 लाख 34 हजार 266 कारें बेचीं, जिनमें से 17 लाख 95 हजार 259 कारें भारत में बिकीं और 3 लाख 32 हजार 585 कारों का एक्सपोर्ट किया गया.
इस साल हैचबैक की मांग में गिरावट देखने को मिली, जबकि एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. ऑल्टो, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी छोटी कारों की मांग में कमी आई है. जबकि फ्रोंक्स, ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी कारों की बिक्री में उछाल आया है.
हैचबैक की मांग में गिरावट
मारुति सुजुकी के कुछ लोकप्रिय हैचबैक मॉडल्स की बिक्री 2023-24 की तुलना में 2024-25 में कम रही. मिनी सेगमेंट (ऑल्टो, एस-प्रेसो) – 2023-24 में 142,094 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि 2024-25 में यह संख्या घटकर 125,770 यूनिट्स हो गई. कॉम्पैक्ट सेगमेंट (बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, वैगनआर) – 2023-24 में 828,015 यूनिट्स बिकी थीं, जो 2024-25 में घटकर 770,737 यूनिट्स रह गईं.
एसयूवी कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
दूसरी ओर, एसयूवी सेगमेंट में भारी उछाल देखा गया. एसयूवी बिक्री – 2023-24 में 642,296 यूनिट्स थीं, जबकि 2024-25 में बढ़कर 720,186 यूनिट्स हो गईं. पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की कुल बिक्री – 1,760,767 यूनिट्स तक बढ़ गई.
फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा ने मचाया धमाल
मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स, ब्रेजा, एर्टिगा और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी कारों ने जबरदस्त बिक्री दर्ज की. फ्रोंक्स एक महीने तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी. फ्रोंक्स की बिक्री कंपनी की हैचबैक कारों से ज्यादा रही. मारुति सुजुकी आने वाले समय में और भी नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है.
भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग
इंडियन कार मार्केट में अब हैचबैक की तुलना में एसयूवी को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है. बड़े केबिन, दमदार इंजन और हाई-ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी खूबियों के कारण ग्राहक एसयूवी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. आने वाले समय में मारुति सुजुकी नई एसयूवी कारें लॉन्च करके इस बढ़ती मांग को पूरा कर सकती है.
यह भी पढ़ें:-इंडियन आर्मी की शान बनने जा रही Mahindra Scorpio, बेड़े में शामिल होंगी इतनी यूनिट्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI