Indian Army Deal With Mahindra: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने भारतीय सेना के साथ 2700 रुपये करोड़ की ऐतिहासिक डील की है. इस डील के तहत 1,986 महिंद्रा स्कॉर्पियो पिक-अप ट्रक सेना को सप्लाई किए जाएंगे. महिंद्रा अब तक 4,000 से ज्यादा स्कॉर्पियो पिक-अप, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-N और बोलेरो 4WDs भारतीय सेना को दे चुकी है.

इस नई डील के बाद भारतीय सेना के बेड़े में 7,000 से अधिक महिंद्रा स्कॉर्पियो SUVs शामिल हो जाएंगी. आइए जानते हैं कि महिंद्रा की ये गाड़ियां भारतीय सेना के लिए कितनी खास होंगी.

Mahindra Scorpio-N Pick-up का दमदार डिजाइन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिक-अप को पहली बार 2023 में एक कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में पेश किया गया था. इसके टेस्ट म्यूल्स 2024 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर देखे गए थे. इस पिक-अप ट्रक का डिजाइन स्कॉर्पियो-N SUV से प्रेरित है. इसमें नई ग्रिल, ट्विनस्पीक लोगो, LED हेडलैंप्स और प्रोजेक्टर सेटअप मिलेगा. दमदार फ्लैट बोनट, C-शेप LED DRLs और उभरे हुए व्हील आर्च इसे एक मजबूत और बोल्ड लुक देते हैं. ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए इसका बॉडी फ्रेम मजबूत और भारी-भरकम बनाया गया है.

सेफ्टी के जबरदस्त फीचर्स

भारतीय सेना के उपयोग के लिए इस पिक-अप ट्रक को बेहद सुरक्षित बनाया गया है. गाड़ी के पलटने की स्थिति में बॉडी शेल की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होगा. साथ ही भारी ट्रेलर खींचने के दौरान बैलेंस बनाए रखेगा. सभी पैसेंजर्स की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.यही नहीं ड्राइवर की थकान को पहचानकर अलर्ट देगा. हर तरह के रास्तों और कठिन परिस्थितियों में बेहतर परफॉर्मेंस देगा.

इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिक-अप का इंटीरियर स्कॉर्पियो-N SUV से काफी मिलता-जुलता है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आएगा.मल्टी-फंक्शनल कंट्रोल्स के साथ स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. इसमें प्रीमियम केबिन भी दिया गया है,आराम करने के लिए लेदर सीट्स और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट मिलेगा. एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल अलग-अलग तापमान सेटिंग्स के साथ आएगा. साथ ही ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक मिलेगा.

इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस

Mahindra Scorpio-N पिक-अप को मजबूत इंजन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है. इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं – पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल रूप में उपलब्ध होगा. यह व्हीकल 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ आता है, जिससे यह ऑफ-रोडिंग और कठिन इलाकों में भी आसानी से चल सकता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और टेरेन मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो हर तरह के रास्तों पर बेहतर संतुलन और परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं.

भारतीय सेना के लिए क्यों जरूरी है यह डील?

बता दें कि भारतीय सेना को ऊबड़-खाबड़ रास्तों, पहाड़ी इलाकों और कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूत और भरोसेमंद वाहनों की जरूरत होती है. ऐसे में Mahindra Scorpio-N Pick-up इन सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है. इसका बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस इसे दुर्गम इलाकों में भी आसानी से चलाने में मदद करता है. इसमें ऑल-टेरेन 4x4 ड्राइवट्रेन दी गई है, जो हर तरह के रास्तों पर शानदार पकड़ और स्टेबिलिटी देती है. इसका बड़ा कार्गो स्पेस मिलिट्री इक्विपमेंट और अन्य आवश्यक सामान को ले जाने के लिए कारगर है. यह पिक-अप कम मेंटेनेंस और लंबे समय तक टिकाऊ प्रदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे सेना की लॉजिस्टिक्स लागत भी कम होगी.

ये भी पढ़ें:

जेब में कितने रुपये होने पर फुल हो जाएगी Maruti Dzire की टंकी? यहां जानें फ्यूल खर्च का पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI