Maruti Suzuki Fronx SUV: मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स क्रॉसओवर एसयूवी की बिक्री को लेकर जानकारी दी है, जिसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने अपनी इस कार के एक लाख यूनिट की बिक्री कर, एक मील का पत्थर हासिल कर लिया है. ये एसयूवी केवल नौ महीनों में ही अपनी सिबलिंग, ग्रैंड विटारा से दो कदम आगे निकलते हुए, घरेलू बाजार में सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन गई है. कंपनी के मुताबिक, फ्रोंक्स ने एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी को लगभग दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो कि 2022 के 10.4% के मुकाबले CY2023 में 19.7% पर पहुंच गई. 


फ्रोंक्स की शुरुआत दो इंजन ऑप्शन के साथ हुई थी, जिसमें पहला 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 100 hp और 147 NM का पीक टॉर्क और 90 hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन बनाता है. टर्बो-पेट्रोल मोटर को 5-स्पीड एमटी या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक के साथ रखा जा सकता है, जबकि बाद वाले को 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि, फ्रोंक्स मारुति सुजुकी का अकेला मॉडल है. जो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.


जुलाई 2023 में मारुति ने इसे सीएनजी वेरिएंट के साथ भी पेश कर दिया था, जिसमें सामान  1.2-लीटर मोटर उपलब्ध है और 77.5 hp और 98.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. 


अब तक बिक्री हुई 1 लाख यूनिट्स की बात करें तो, इसमें 20 प्रतिशत बिक्री सीएनजी मॉडल की रही. यानि 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन-का बिक्री में 5-7 प्रतिशत का योगदान रहा, बिक्री हुए ज्यादातर यूनिट्स 1.2-लीटर एमटी वेरिएंट की थीं. 


कीमत 


कंपनी अपनी इस एसयूवी की बिक्री, अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा के जरिये करती है. जहां फ्रोंक्स क्रॉसओवर को 7.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. जबकि इसके टॉप-ऑफ़-द-लाइन ज़ेटा टर्बो-पेट्रोल 6AT ट्रिम के लिए 12.06 लाख रुपये एक्स-शोरूम चुकानी होगी. वहीं, CNG वेरिएंट के लिए 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत खर्च करनी होगी. 


यह भी पढ़ें- 


Incentive on Old Cars: दिल्ली में हैं और पुरानी कार हटाकर नई कार खरीदने वाले हैं, तो समझ लीजिये लॉटरी लगने वाली है!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI