इस दिवाली सरकार कई चीजों पर जीएसटी घटाने की योजना कर रही है. ऐसे में कारों पर लगने वाली जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी तक की जा सकती है, यानी सीधे तौर पर लोगों को 10 फीसदी जीएसटी में राहत मिलने की उम्मीद है. अगर आप आने वाले समय में मारुति ऑल्टो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जीएसटी कम होने के बाद गाड़ी की संभावित कीमत क्या हो सकती है. यह आपके लिए जानना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 की मौजूदा शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है. अभी इसमें 29% टैक्स यानी 1.22 लाख रुपए जुड़ते हैं. अगर GST घटकर 18% हो जाए तो टैक्स सिर्फ 80,000 रुपए लगेगा. यानी ग्राहकों को Maruti Alto पर करीब 42,000 रुपए तक की बचत मिलेगी.
Maruti Alto K10 की पावर
मारुति ऑल्टो K10 को कंपनी ने अपने नए और मजबूत Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इस कार में K-Series 1.0 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन दिया गया है, जो 66.62 PS की ताकत और 89 Nm का टॉर्क देता है. इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट प्रति लीटर 24.90 किलोमीटर का माइलेज देता है, वहीं मैनुअल वैरिएंट 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर तक चलता है. CNG वैरिएंट की बात करें तो यह प्रति किलो 33.85 किलोमीटर का माइलेज देता है.
Maruti Alto K10 के फीचर्स
मारुति ने ऑल्टो K10 में कई मॉडर्न फीचर्स शामिल किए हैं जो इसे पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाते हैं. इस कार में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो इस रेंज की कारों में एक बड़ा बदलाव है. कार में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स जैसे इनपुट विकल्प भी मिलते हैं. इसमें नया मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें माउंटेड कंट्रोल्स लगे हुए हैं, जिससे ड्राइविंग और भी आसान हो जाती है. ये सभी फीचर्स पहले S-Presso, Celerio और WagonR जैसी कारों में मिलते थे, लेकिन अब यह ऑल्टो K10 में भी उपलब्ध हैं.
मारुति ऑल्टो K10 के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ने ऑल्टो K10 में सेफ्टी को लेकर खास ध्यान दिया है. इसमें कई जरूरी और एडवांस सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. कार में ABS यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD यानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Hero ने सिर्फ 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की नई Xtreme 125R, जानिए बाइक के फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI