उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले का हवाला देते हुए राहुल गांधी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. 

अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी देशभर में कार्यक्रम रहते हैं. उनके परिजन भी आतंकी हिंसा के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री पर एक व्यक्ति ने हाथापाई करते हुए उनका व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने की कोशिश की, ये घटना उस वक्त हुई जब वो जन सुनवाई के लिए लोगों से मिल रही थीं.

यूपी कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी

उन्होंने शाह को लिखी चिट्ठी में कहा कि जनप्रतिनिधि को अफने राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए जन सामान्य और समर्थकों से संवाद के लिए सदैव उपलब्ध रहना पड़ता है. लेकिन किसी भी गणमान्य राजनेता का जीवन महत्वपूर्ण बना रहेगा. जिसको सुरक्षित बनाए रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था भी बनी रहनी चाहिए. 

राय ने लिखा कि हमारे नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. राहुल गांधी कांग्रेस और भारत की राजनीति के सार्वधिक लोकप्रिय राजनेताओं में से एक है. उन्होंने बीते सालों में जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करते हुए अनेक कार्यक्रम का नेतृत्व किया है. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा और लोकसभा चुनाव प्रचार शामिल है. 

राहुल गांधी की सुरक्षा की माँग

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राहुल गांधी बिहार में जन अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. जिसमें उनके विचारों को सुनने और देखने के लिए लाखों नागरिक जुट रहे हैं. इन परिस्थितियों में उचित होगा कि राहुल गांधी को बिना चूक वाली उच्चतम स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान की जाए. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पहले हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि आप स्वयं भी परिचित हैं कि राहुल गांधी के परिजन आतंकी हिंसा का शिकार हुए हैं, जिनमें सुरक्षा में चूक एक प्रमुख कारण रही है. उनकी सुरक्षा के प्रति हमारी अभिव्यक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जरूरी निर्देश जारी करेंगे. 

UP Weather: यूपी में बदला मौसम, गोरखपुर-वाराणसी समेत 38 जिलों में भारी बारिश का अगले, जानें- मौसम का अपडेट