Discount on Maruti Cars: मारुति सुजुकी पिछले कुछ महीनों से अपने ग्राहकों को आकर्षक बेनिफिट दे रही है. इसके कुछ पॉपुलर मॉडल्स; फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी प्रीमियम नेक्सा रेंज के लिए कंपनी की अग्रेसिव सेल्स स्ट्रेटजी के हिस्से के रूप में भारी छूट मिल रही है.


मारुति सुजुकी अपनी अग्रेसिव प्राइस के लिए जानी जाती है और कंपनी ने अपने कुछ मॉडलों पर 4,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. इग्निस की बात करें तो इस हाई-राइडिंग हैच के मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स पर 79,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.


बलेनो पर डिस्काउंट ऑफर


मारुति बलेनो पेट्रोल-मैनुअल, ऑटोमेटिक या सीएनजी-मैनुअल ऑप्शन के साथ आती है. बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी ट्रिम पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. बलेनो इग्निस के समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 90hp पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


सियाज, ग्रैंड विटारा और XL6 पर डिस्काउंट


मारुति अपनी सियाज और XL6 पर क्रमशः 53,000 रुपये और 20,000 रुपये तक की बड़ी छूट दे रही है. जबकि ग्रैंड विटारा सीएनजी पर कुल 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि अन्य वेरिएंट पर 59,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस महीने ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 79,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.


फ्रोंक्स और जिम्नी पर डिस्काउंट 


कंपनी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले फ्रोंक्स मॉडल पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है. जिम्नी पर मार्च में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है, जिसमें कुल 1.5 लाख रुपये के बेनिफिट शामिल हैं. हालांकि, यह डिस्काउंट केवल मुंबई और रत्नागिरी में स्थित डीलरशिप के लिए लागू है. गोवा में जिम्नी के ग्राहक 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें -


भारतीय बाजार में आ सकती है मिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानिए क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI