Toyota Fortuner: पहले ही जानकारी मिल रही थी कि टोयोटा विकासशील बाजारों के लिए फॉर्च्यूनर एसयूवी का एक किफायती मॉडल तैयार कर रही है. यह मिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर रेगुलर मॉडल से थोड़ी छोटी होगी और यह इस साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करेगी. इसकी बिक्री सबसे पहले थाईलैंड में शुरू होगी.


कंपनी ने कहा 


पिछले साल के टोक्यो मोटर शो में, टोयोटा ने नई लैडर-फ्रेम पर बेस्ड और आईसीई आईएमवीओ कांसेप्ट को पेश किया था. इसके अलावा कंपनी ने थाईलैंड में IMVO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक किफायती लाइफस्टाइल पिकअप हिलक्स चैंप पेश किया है. टोयोटा मोटर एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष हाओ क्वोक टीएन ने मीडिया को बताया था कि IMVO प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई एसयूवी भी आ सकती है.


डिजाइन


नई मिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टोयोटा एफजे क्रूजर कहा जा सकता है, क्योंकि इस नाम को कंपनी ने पेटेंट कराया है. यह उसी लैडर-फ़्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी, जिसपर हिलक्स चैंप को तैयार किया गया है. आईएमवीओ खास तौर से आईएमवी आर्किटेक्चर का एक अलग एडिशन है.


नई एसयूवी में बॉक्सी डिजाइन के साथ मौजूदा फॉर्च्यूनर से स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलने की संभावना है. इसमें मौजूदा फॉर्च्यूनर वाले 2750 मिमी व्हीलबेस के साथ कई डिजाइन डिटेल्स शेयर किए जा सकते हैं. इस नई एसयूवी को 2 और 3-सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जा सकता है.


इंटीरियर


नई मिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर का केबिन लेआउट हिलक्स चैंप लाइफस्टाइल पिक-अप के समान हो सकता है. हालांकि, एसयूवी में बेहतर क्वालिटी के मैटेरियल, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ज्यादा प्रीमियम टच और कई नए फीचर्स के साथ बेहतर फिट और फिनिश मिलेगा.


इंजन


नई एसयूवी को डीजल और पेट्रोल सहित कई इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की संभावना है, इसमें 2.4-लीटर टर्बो डीजल और 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन फिलहाल भारत में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के साथ मौजूद है. 


क्या भारत आएगी नई मिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर?


टोयोटा ने अभी तक भारत में IMVO आर्किटेक्चर बेस्ड प्रोडक्ट्स के लॉन्च पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है. टोयोटा, हाइराइडर और फॉर्च्यूनर के बीच के अंतर को भरने के लिए एक नई सी-एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही थी. हालांकि, यह प्लान कैंसिल कर दिया गया है, लेकिन यह नई मिनी फॉर्च्यूनर इस कमी को पूरा कर सकती है.


यह भी पढ़ें -


देखिए हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर की तस्वीरें, 11 मार्च को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI